Search

सोने की कीमत 11 महीने के निचले स्तर पर, 12,400 रुपये हुआ सस्ता

LagatarDesk : सोने की कीमतों में लगातार">https://lagatar.in/">लगातार

गिरावट देखी जा रही है. अबतक सोने के दाम लगभग 11 महीने के निचले पर स्तर आ चुका है. पिछले साल अगस्त महीने में गोल्ड की कीमत 57,000 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. लेकिन अब गोल्ड की कीमतों में 22 फीसदी की गिरावट देखने को मिला. फिलहाल सोना 12,400 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हो चुका है. एक्सपर्ट का कहना है कि वैश्विक आर्थिक दृष्टिकोण में सुधार के कारण सोने की कीमतों में कमी आयी है. इसे भी पढ़े : धोनी">https://lagatar.in/dhoni-starts-net-practice-chennai-will-clash-with-delhi-on-april-10/35956/">धोनी

ने शुरू की नेट प्रैक्टिस, 10 अप्रैल को दिल्ली से भिड़ेगी चेन्नई की टीम

लंबे समय तक नहीं आयेगी सोने की कीमतों में गिरावट

एक्सपर्ट का मानना ​​है कि सोने की कीमतों में गिरावट लंबे समय के लिए नहीं है. डॉलर में कमजोरी, बढ़ती मुद्रास्फीति के दबाव और मौद्रिक विस्तार का सोने की कीमत पर सीधा असर पड़ता है. इसलिए सोने की कीमत  लगातार... लुढ़कता ही जा रहा है. इसे भी पढ़े :धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-encroachment-removal-campaign-started-amidst-heavy-protest-police-had-to-lathi-charge/35962/">धनबाद:

भारी विरोध के बीच अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू, पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज

40 हजार के नीचे जा सकता है सोने की कीमत

एनालिस्टों का मानना हैं कि सोने की कीमतों में अभी और गिरावट आयेगी. माना जा रहा है कि सोना 1500 डॉलर प्रति औंस तक गिर सकता है. इसके बाद इसमें स्थिरता दिख सकती है. भारतीय रुपयों में देखा जाये तो सोना के दाम 40 हजार से नीचे जा सकता है. इसे भी पढ़े :पहले">https://lagatar.in/first-the-cooks-will-get-training-and-then-the-mid-day-meal-will-start/35922/">पहले

रसोइयों को मिलेगी ट्रेनिंग फिर चालू होगा मिड डे मील

इंटरनेशनल मार्केट में  निवेश  घटा

दुनिया भर के निवेशक अमेरिकी बॉन्ड में भारी निवेश करते हैं. बॉन्ड यील्ड आकर्षक होने गोल्ड में बड़े निवेशक वहां निवेश कर रहे हैं. इसलिए इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड में निवेश घटा है. यही इसकी कीमतें कम होने की भी बड़ी वजह है. इसके अलावा डॉलर की मजबूती ने भी गोल्ड की मांग घटायी है. क्योंकि दूसरी करेंसी धारकों के लिए डॉलर में गोल्ड खरीदना महंगा पड़ता है. इसे भी पढ़े :‘ब्रह्मास्त्र’">https://lagatar.in/audiences-have-to-wait-for-brahmastra-ranbir-and-bhansali-got-corona/35880/">‘ब्रह्मास्त्र’

के लिए दर्शकों को करना होगा इंतजार, Ranbir और Bhansali को हुआ कोरोना

सोना में निवेश सुरक्षित और अच्छा विकल्प

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल AMC के प्रोडक्ट डेवलपमेंट एंड स्ट्रेटेजी हेड  चिंतन हरिया का कहना है कि  निवेशक के सोने में निवेश करने का ये अच्छा समय है. पिछले साल भी सोने का रिटर्न करीब 25 फीसदी रहा था. अगर आप लॉन्ग टर्म के लिए निवेश कर रहे हैं, तो सोना अभी भी निवेश के लिए बेहद सुरक्षित और अच्छा विकल्प है. इसमें निवेशकों को शानदार रिटर्न भी मिलता है. हालांकि विशेषज्ञों का मानना है कि सोना 40 हजार के लेवल के नीचे भी जा सकता है. इसे भी पढ़े :शेयर">https://lagatar.in/stock-market-gains-for-the-third-consecutive-day-sensex-strong-584-points-nifty-crosses-15-thousand/35954/">शेयर

बाजार में लगातार तीसरे दिन रही बढ़त, सेंसेक्स 584 अंक मजबूत, निफ्टी 15 हजार के पार

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp