Search

गुवा में गोल्डन बेबी फुटबॉल लीग का आयोजन 26 दिसंबर से किया जाएगा

Kiriburu/Gua : किशोर संघ गोल्डन बेबी फुटबॉल लीग का आयोजन 26 दिसंबर से गुवा कल्याण नगर में किया जाएगा. यह जानकारी नेशनल फुटबॉल कोच लक्की घोघरा ने दी है. उन्होंने बताया कि अंडर 13 बालक वर्ग में 10 टीमों को लेकर लीग कराया जाएगा. इसमें कल्याण नगर टीम, सेवा नगर टीम, डीवीसी कॉलोनी टीम, कैलाश नगर टीम, बिरसा नगर टीम, स्टेशन कॉलोनी टीम, हैप्पी क्लब टीम, व्हाइट स्टार टीम, किशोर संघ टीम और गुवासाई टीम भाग लेगी. इसे भी पढ़ें : तेजी">https://lagatar.in/the-stock-market-opened-with-a-boom-sensex-strengthened-by-315-points-buying-in-all-sectors/">तेजी

के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 315 अंक मजबूत, सभी सेक्टर में लिवाली
घोघरा ने कहा कि सारंडा के युवाओं में खेल प्रतिभा की कमी नहीं है. बेहतर मंच व प्रशिक्षण के अभाव में क्षेत्र के खिलाड़ी आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं. सारंडा क्षेत्र के बच्चे किशोर संघ गोल्डन बेबी फुटबॉल लीग प्रतियोगिता के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखा सकेंगे. इस प्रतियोगिता से बच्चों के खेल में निखार आने के साथ-साथ मनोबल ऊंचा होगा. इस प्रतियोगिता का आयोजन कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करते हुए किया जाएगा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp