alt="" width="410" height="450" />
नीरज ने अपने इंस्टाग्राम में तस्वीरें शेयर की हैं
नीरज चोपड़ा ने अपने फैशन शूट की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. इसके बाद से ही सोशल मीडिया में इनकी तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं. खेल हो या बॉलीवुड या फिर हॉलीवुड से जुड़े लोगों के कमेंट आने शुरू हो गये हैं. नीरज के फैंस तो इन तस्वीरों को हर जगह शेयर कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें- बॉलीवुड">https://lagatar.in/on-the-question-of-career-in-bollywood-dhoni-said-i-can-go-closer-to-acting-through-advertising/">बॉलीवुडमें करियर के सवाल पर धोनी ने कहा – मैं विज्ञापन के जरिए अभिनय के करीब जा सकता हूं
alt="" width="439" height="448" />
ट्रेडिशनल आउटफिट में कराया है फोटो शूट
नीरज ने ये स्पेशल फोटो शूट ट्रेडिशनल आउटफिट में कराया है. इस खास एथनिक वियर में नीरज कमाल के लग रहे हैं. कुर्ता और शेरवानी में नीरज लोगों को इंप्रेस कर रहे हैं. नीरज ने इन तस्वीरों के साथ रोहित बल को भी टैग किया है. इसमें उन्होंने लिखा है कि पिछले महीने डिजाइनर रोहित बल से मुलाकात करने और उनके आउटफिट में फोटो शूट कराने का अवसर मिला. उनके डिजाइन मुझे बहुत पसंद आए और मैं जल्द ही इन्हें अपने वार्डरोब में शामिल करना चाहूंगा. इसे भी पढ़ें- हील">https://lagatar.in/administration-agrees-rahul-gandhi-leaves-for-sitapur-in-his-vehicle-will-go-to-lakhimpur-khiri-with-priyanka/">हीलहुज्जत के बाद यूपी प्रशासन माना, राहुल गांघी अपने वाहन से सीतापुर रवाना, प्रियंका को लेकर लखीमपुर खिरी जायेंगे
alt="" width="600" height="400" /> [wpse_comments_template]

Leave a Comment