Search

Golden Globes 2022 : ‘द पॉवर ऑफ डॉग’ को मिला बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड,  Andrew Garfield बने बेस्ट एक्टर

LagatarDesk :  गोल्डन ग्लोब्स 2022 के  विनर की घोषणा हो चुकी है. लॉस एंजिलिस के बेवर्ली हिल्टन होटल में 79वें गोल्‍डन ग्‍लोब अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन हुआ. लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसमें दर्शक मौजूद नहीं थे. शो का प्रसारण सीधा टीवी और इंटरनेट पर भी नहीं किया गया. बाद में हॉलीवुड फॉरेन प्रेस एसोसिएशन ने ट्विटर पर भी विनर की घोषणा की. https://twitter.com/goldenglobes/status/1480399654810439682

 ओ योंग सू को मिला बेस्ट सर्पोटिंग ऐक्‍टर का अवॉर्ड

इस साल नेटफ्लिक्स की ‘द पावर ऑफ द डॉग’ (The Power of The Dog ) को बेस्‍ट फिल्‍म का अवॉर्ड मिला. केनेथ ब्रानघ की ‘बेलफास्ट’ (Belfast) को सभी कैटेगरी में जगह मिली थी.   वहीं Andrew Garfield को म्यूजिकल और कॉमेडी फिल्‍म `टिक, टिक... बूम!` (Tick, Tick... Boom!) के लिए बेस्‍ट एक्‍टर का अवॉर्ड मिला.

Squid Game को तीन श्रेणियों में किया गया था नामांकित

`स्‍क्‍व‍िड गेम` (Squid Game) के लिए ओ योंग सू (O Yeong-su) को बेस्‍ट सर्पोटिंग ऐक्‍टर का अवॉर्ड मिला. साउथ कोरिया के ‘स्क्विड गेम’ (Squid Game) को तीन श्रेणियों में नामांकित किया गया था. इसे बेस्ट टीवी सीरीज ड्रामा, बेस्ट एक्टर और बेस्ट स्पोर्टिंग एक्टर कैटेगिरी जगह मिली थी. वहीं पॉपुलर  शो ‘सक्कसेशन’ (Succession) को’ को पांच प्रमुख नामांकन प्राप्त हुए.

फिल्म ‘Dune’ को बेस्ट ओरिजिनल स्कोर का दिया गया अवॉर्ड

पॉपुलर एक्टर विल स्मिथ को उनकी फिल्म ‘किंग रिचर्ड्स’ के लिए मोशन पिक्चर ड्रामा की श्रेणी में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है. वहीं पिछले साल की चर्चित फिल्म ‘Dune’ को बेस्ट ओरिजिनल स्कोर का अवॉर्ड दिया गया है. बेस्ट सॉन्ग मोशन पोस्टर का अवॉर्ड जेम्स बॉन्ड की फिल्म ‘नो टाइम टू डाई’ को गया.

ओ योंग सू बने बेस्ट स्पोर्टिंग एक्टर

साउथ कोरिया के जाने-माने अभिनेता ओ योंग सू ने टीवी कैटेगिरी में बेस्ट स्पोर्टिंग एक्टर का गोल्डन ग्लोब पुरस्कार मिला है. उन्हें यह पुरस्कार नेटफ्लिक्स की “स्क्विड गेम” सीरीज में उनकी बेहतरीन एक्टिंग के लिए दिया गया. फिल्म कैटेगरी में विजेताओं की लिस्ट बेस्ट पिक्चर एनीमेशन – एनकांटो बेस्ट टेलीविजन सीरीज- सक्सेशन बेस्ट पिक्चर ड्रामा – द पॉवर ऑफ द डॉग बेस्ट डायरेक्टर – जेन कैम्पियन (द पॉवर ऑफ द डॉग) बेस्ट एक्टर इन ड्रामा – विल स्मिथ (किंग रिचर्ड) बेस्ट एक्टर इन कॉमेडी-म्यूजिकल – ऐंड्रयू गारफील्ड (टिक,टिक.. बूम) बेस्ट एक्ट्रेस इन ड्रामा – निकोल किडमैन बेस्ट एक्टर (टेलीविजन) ड्रामा – जेरेमी स्ट्रांग ( सक्सेशन) बेस्ट एक्टर कॉमेडी-म्यूजिकल (टेलीविजन) – जेसन सुदिस्की (टेड लासो) बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल (टेलीविजन) – ओ योंग सु (स्क्विड गेम)

ऑस्कर पुरस्कार के बाद सबसे बड़ा अवॉर्ड

गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड ऑस्कर पुरस्कार के बाद फिल्म और मनोरंजन जगत से जुड़े सबसे बड़े पुरस्कार माने जाते हैं. इस पुरस्कार का मुख्य उद्देश्य मनोरंजन जगत में उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान करना है. इसमें अभिनेता, अभिनेत्री, डायरेक्टर, कॉमेडी कलाकार आदि सभी फिल्म और टीवी से जुड़े कलाकारों को सम्मानित किया जाता है. इस पुरस्कार में ट्रॉफी दी जाती है. इसे भी पढ़े ; आईआईटी">https://lagatar.in/iit-professor-claims-the-third-wave-of-corona-will-be-on-peak-in-mumbai-next-week/">आईआईटी

प्रोफेसर का दावा, अगले सप्ताह मुम्बई में पीक पर होगी कोरोना की तीसरी लहर [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp