Lagatar Desk : 12वीं पास अभ्यर्थियों के लिए सरकारी नौकरी करने का सुनहरा अवसर है. बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने विभिन्न विभागों में कुल 23175 पदों पर वैकेंसी निकाली है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://www.onlinebssc.com/25interlevela/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 15 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है, जो 25 नवंबर तक चलेगी. आवेदन करने के बाद फॉर्म सबमिट करने की अंतिम तिथि 27 नवंबर निर्धारित की गई है. परीक्षा की तिथि की घोषणा जल्द की जाएगी और एडमिट कार्ड परीक्षा से पहले जारी किए जाएंगे.
महत्वपूर्ण तिथियां
- - ऑनलाइन आवेदन शुरू : 15 अक्टूबर 2025
- - आवेदन की अंतिम तिथि: 25 नवंबर 2025
- - फीस भुगतान की अंतिम तिथि: 25 नवंबर 2025
- - फॉर्म फाइनल सबमिशन की अंतिम तिथि : 27 नवंबर 2025
- - परीक्षा की तिथि : जल्द घोषित होगी
- - एडमिट कार्ड : परीक्षा से पहले जारी होगा
आवेदन शुल्क
सभी श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क लगेगा. अभ्यर्थी डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, IMPS और कैश कार्ड/ मोबाइल वॉलेट के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं.
आयु सीमा (1 अगस्त 2025 के अनुसार)
- - अनारक्षित पुरुष: 37 वर्ष
- - अनारक्षित महिला: 40 वर्ष
- - बीसी / ईबीसी (पुरुष/महिला): 40 वर्ष
- - एससी / एसटी (पुरुष/महिला): 42 वर्ष
महत्वपूर्ण निर्देश
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अधिसूचना ध्यानपूर्वक पढ़ें और पात्रता मापदंड, पदों का विवरण, चयन प्रक्रिया एवं अन्य आवश्यक जानकारियों को भली-भांति समझ लें.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment