निवेशकों को खरीदने होंगे कम से कम 6 शेयर
आपको बता दें कि पेटीएम ने आईपीओ का प्राइस बैंड 2,080 से 2,150 रुपये प्रति शेयर रखा है. साथ ही कंपनी ने एक लॉट साइज 6 शेयरों को रखा है. यानी रिटेल निवेशक को कम से कम 6 शेयर खरीदने होंगे. रिटेल निवेशकों को एक लॉट के लिए 12,900 रुपये लगाने होंगे. वहीं निवेशक अधिकतम 15 लॉट के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें 1,93,500 रुपये का भुगतान करना होगा. इसे भी पढ़े : रिम्स">https://lagatar.in/the-dilapidated-lift-of-the-rims-became-the-cause-of-the-accident-one-person-was-seriously-injured-due-to-the-fall/">रिम्सका जर्जर लिफ्ट बना हादसे का कारण, गिरने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल
पेटीएम के फाउंडर भी बेचेंगे कंपनी में अपनी हिस्सेदारी
अगर पेटीएम का आईपीओ सफल होता है तो यह देश का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ होगा. आईपीओ के जरिये पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा, जापान का सॉफ्टबैंक, चीन के एंट ग्रुप, अलीबाबा और Elevation Capital कंपनी में अपनी हिस्सेदारी को घटायेंगे. पेटीएम के फाउंडर आईपीओ से जुटायी गयी राशि को क्यूबीई रहेजा के साथ फाइनेंशियल डील को पूरा करने में करेंगे. इसे भी पढ़े : योगेंद्र">https://lagatar.in/former-ag-ajit-kumar-opposed-to-yogendra-saws-bail-is-lobbying-for-bail/">योगेंद्रसाव की बेल के विरोधी पूर्व AG अजित कुमार ही कर रहे जमानत की पैरवी, काउंसिल बोला- विधिवत शिकायत पर होगी कार्रवाई
Leave a Comment