Ranchi : सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले इंजीनियरों के लिए सुनहरा अवसर है. बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन (BTSC) ने जूनियर इंजीनियर के 2747 पदों पर बंपर भर्ती निकाली है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 15 अक्टूबर से 15 नवंबर तक आधिकारिक वेबसाइट https://btsc.bihar.gov.in/ पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
जूनियर इंजीनियर के इन पदों पर भर्ती :
- कनीय अभियंता (विद्युत) : 86 पद
- कनीय अभियंता (यांत्रिक) : 70 पद
- कनीय अभियंता (असैनिक) : 2591
महत्वपूर्ण तिथियां :
- ऑनलाइन आवेदन शुरू : 15 अक्टूबर 2025
- आवेदन की अंतिम तिथि : 15 नवंबर 2025
- शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि : 15 नवंबर 2025
- फॉर्म जमा करने का अंतिम समय : 17 नवंबर 2025
- परीक्षा की तिथि : जल्द घोषित की जाएगी
- एडमिट कार्ड : परीक्षा से पहले उपलब्ध होगा
आवेदन शुल्क व भुगतान माध्यम
सभी श्रेणियों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये निर्धारित की गई है. उम्मीदवार डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, IMPS औऱ कैश कार्ड / मोबाइल वॉलेट के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं.
आयु सीमा
आयु सीमा (01 अगस्त 2025 के अनुसार), उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष होनी चाहिए.
शैक्षणिक योग्यता
अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से सिविल, इलेक्ट्रिकल या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment