Search

ISRO में नौकरी करने का सुनहरा मौका,फटाफट करें अप्लाई

LagatarDesk :  इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) ने विज्ञापन संख्या 01/2021 के तहत गजेटेड ऑफिसर और नॉन-गजेटेड ऑफिसर पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी की है. ISRO ने कुल 34 पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. कैंडिडेट 21 अप्रैल तक आवेदन दे सकते हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ISRO की ऑफिशियल वेबसाइट www.isro.gov.in">http://www.isro.gov.in">www.isro.gov.in

पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसे भी पढ़े :बोकारो">https://english.lagatar.in/bokar-steel-plant-vacancy-for-the-post-of-medical-officer-application-process-will-start-from-april-07/44955/">बोकारो

स्टील प्लांट ने मेडिकल ऑफिसर पदों के लिए निकाली वैकेंसी, 07 अप्रैल से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

महत्वपूर्ण तिथियां

  • कैंडिडेट 1 अप्रैल 2021 से 21 अप्रैल 2021 तक आवेदन कर सकते हैं.
  • आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 23 अप्रैल 2021 है.

पोस्ट डिटेल

वैकेंसी ISRO Centres Units
एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर 04 पद
अकाउंट्स ऑफिसर 04 पद
पर्चेस एंड स्टोर्स ऑफिसर 09 पद
इसे भी पढ़े :जिला">https://english.lagatar.in/district-health-committee-simdega-vacancy-in-various-posts-see-update-here/44936/">जिला

स्वास्थ्य समिति, सिमडेगा ने विभिन्न पदों पर निकाली वैकेंसी, यहां देखें अपडेट
वैकेंसी Autonomous Body under Dept. of Space
एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर 02
अकाउंट्स ऑफिसर 02
पर्चेस एंड स्टोर्स ऑफिसर 03
इसे भी पढ़े :ISM">https://english.lagatar.in/ism-dhanbad-vacancies-in-various-posts-last-date-10-april/44498/">ISM

धनबाद ने विभिन्न पदों पर निकाली वैकेंसी, लास्ट डेट 10 अप्रैल

शैक्षणिक योग्यता

  • एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर पदों पर आवेदन के लिए कैंडिडेट को MBA में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. सुपरवाइजरी के पोस्ट पर 1 साल का कार्य अनुभव आवश्यक है.
  • अकाउंट्स ऑफिसर पदों पर आवेदन के लिए कैंडिडेट के पास MBA/M.COM या CA की डिग्री होनी चाहिए. 1 साल का कार्यनुभव होना चाहिए.
  • पर्चेस एंड स्टोर्स ऑफिसर पदों में आवेदन के लिए कैंडिडेट के पास मार्केटिंग या मैटेरियल मैनेजमेंट में MBA की डिग्री होनी चाहिए. एक वर्ष का कार्यनुभव भी होना आवश्यक है.

आयु सीमा

  • आवेदन के लिए उम्मीदवारों का अधिकतम 35 वर्ष निर्धारित है.

चयन प्रक्रिया

  • उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा.
  • कुल 100 अंकों की परीक्षा आयोजित की जायेगी.
  • लिखित परीक्षा 60 अंक के और इंटरव्यू 40 अंक के होंगे.

सैलरी डिटेल

  • चयनित उम्मीदवारों को 56,100 रुपये प्रतिमाह सैलरी दिया जायेगा. साथ ही T.A., H.R.A., दिया जायेगा.

आवेदन शुल्क

सभी उम्मीदवारों से 250 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित लिया जायेगा.

आवेदन प्रक्रिया

  • कैंडिडेट ISRO की ऑफिशियल वेबसाइट www.isro.gov.in">http://www.isro.gov.in">www.isro.gov.in

    पर जा कर आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.
  • उम्मीदवार आवेदन करने से पहले अच्छी तरह से नोटिफिकेशन डिटेल देख लें.
इसे भी पढ़े :NPCIL">https://english.lagatar.in/npcil-vacancies-72-posts-application-process-will-start-from-april-6/44348/">NPCIL

ने 72 पदों पर निकाली वैकेंसी, 6 अप्रैल से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया https://english.lagatar.in/in-bengal-pm-modi-said-i-will-definitely-come-at-the-swearing-in-ceremony-of-the-bjp-government/45057/

https://english.lagatar.in/nitish-government-increases-the-minimum-wage-rate-of-workers-applicable-for-6-months/45019/

https://english.lagatar.in/five-soldiers-martyred-three-naxalites-also-killed-in-an-encounter-with-naxalites-in-chhattisgarh/45036/

https://english.lagatar.in/remember-the-income-tax-calendar-year-2021-there-will-be-no-problem/45022/

https://english.lagatar.in/more-than-3395-crore-schemes-approved-including-kachhari-chowk-bijupada-road-by-central-goverment/45010/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp