LagatarDesk :  स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में काम करने का सुनहरा मौका है. SBI में बंपर वैकेंसी निकली है. कुल 5327 क्लर्क के पदों पर SBI ने आवेदन मांगे है. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 27 अप्रैल से शुरु हो गयी है. कैंडिडेट 17 मई तक आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार SBI की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.onlinesbi.com/">https://www.onlinesbi.com/">https://www.onlinesbi.com/
 पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि
कैंडिडेट 27 अप्रैल 2021 से 17 मई 2021 तक आवेदन कर सकते हैं.
पोस्ट डिटेल
| पद का नाम | SBI क्लर्क | 
| पदों की संख्या | 5327 | 
| ऑफिशियल वेबसाइट | https://www.onlinesbi.com/ | 
| ऑनलाइन">https://www.onlinesbi.com/">https://www.onlinesbi.com/ | |
| ऑनलाइन आवेदन का लिंक  | https://www.sbi.co.in/web/careers#lattest | 
| नोटिफिकेशन">https://www.sbi.co.in/web/careers#lattest">https://www.sbi.co.in/web/careers#lattest | |
| नोटिफिकेशन डिटेल लिंक  | https://www.sbi.co.in/documents/77530/11154687 | 
क्वालीफिकेशन डिटेल
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक किया होना चाहिए.
आयु सीमा
आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की आयु 20 से 28 साल के बीच होनी चाहिए.
चयन प्रक्रिया
- उम्मीदवारों का चयन पीटी और मेन्स के आधार पर होगा.
 
- परीक्षा में 100 मार्क्स के प्रश्न पूछे जायेंगे.
 
आवेदन शुल्क
- सभी उम्मीदवारों के लिए 750 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित है.
 
आवेदन प्रक्रिया
उम्मीदवार आवेदन करने के लिए इस दिये लिंक https://www.sbi.co.in/web/careers#lattest">https://www.sbi.co.in/web/careers#lattest">https://www.sbi.co.in/web/careers#lattest
 से रजिस्ट्रेशन करके आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.
उम्मीदवार SBI की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी जाकर आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन में मागें गये डिटेल नाम, पता, आयु सीमा, प्रमाण पत्र, क्वालीफिकेशन डिटेल डाल कर आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.
                
                                        
                                        
Leave a Comment