Search

स्वर्ण मंदिर : दरबार साहब की तलवार उठाने की कोशिश करने वाले युवक को पीट पीट कर मार डाला

Amritsar :  अमृतसर स्वर्ण मंदिर से चौंकाने वाली घटना सामने आई है.स्वर्ण मंदिर परिसर में शनिवार को श्रद्धालुओं की भीड़ ने एक युवक की उस समय पिटाई कर दी जब उसने दरबार साहब की तलवार उठाने की कोशिश की. पिटाई से उस युवक की मौत हो गयी है. यहां पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब को लेकर बेअदबी की कोशिश करने वाले शख्स के साथ कथित तौर पर लिंचिंग हुई है. डीसीपी परमिंदर सिंह ने शख्स के मौत की पुष्टि की है. इस घटना के बाद से स्वर्ण मंदिर में माहौल गरमा गया है. पुलिस के अनुसार, रेहरास साहिब पाठ के दौरान स्वर्ण मंदिर के अंदर एक अज्ञात व्यक्ति ने रेलिंग से छलांग लगा दी और कथित तौर पर गुरु ग्रंथ साहिब जी के सामने रखी तलवार को पकड़ने की कोशिश की. इसी बीच भीड़ ने युवक को पकड़ कर पीट दिया, जिसके बाद उसकी मौत हो गयी. [wpse_comments_template]      

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp