Search

गोलमुरी : तिब्बत मार्केट में कोरोना ब्लास्ट, 90% दुकानदार कोविड पाॅजिटिव

Jamshedpur : जिले में लगातर बढ़ते संक्रमण के मामलों के बीच एक और डराने वाली खबर सामने आई है. गोलमुरी में लगने वाले तिब्बत मार्केट में गुरुवार को 90 प्रतिशत दुकानदारों के कोविड पाॅजिटिव होने की खबर स्वास्थ्य विभाग ने दी है. इसके बाद आनन-फानन में तिब्बत मार्केट को दोपहर 12ः30 बजे सील कर दिया गया. मौके पर मौजूद गोलमुरी सर्विलांस टीम के हेड पूलक मंडल ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने तिब्बत मार्केट का दौरा किया था. उस दौरान बहुत से दुकानदारों में कोविड के लक्षण पाए गए थे. [caption id="attachment_220513" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/TIBBAT-BAZAR-300x193.jpg"

alt="" width="300" height="193" /> तिब्बत मार्केट सील करने पहुंची पुलिस.[/caption] इसे भी पढ़ें : कोरोना">https://lagatar.in/corona-hit-gym-association-demonstrated-in-firayalal-chowk-against-hemant-sarkars-order-to-close-the-gym/">कोरोना

की मार,  हेमंत सरकार के जिम बंद करने के आदेश के खिलाफ जिम एसोसिएशन ने फिरायालाल चौक में किया प्रदर्शन
https://youtu.be/fEy0PBUJmBE

इसके बाद सात जनवरी को मार्केट में ही कैंप लगा कर दुकानदारों की जांच की गई थी, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग भी सकते में है. अभी फिलहाल 10 दिनों के लिए बाजार को सील कर दिया गया है. हल्के लक्षण वाले कोविड मरीज घर में ही आईसोलेट रहेंगे जबकि गंभीर लक्षण वाले मरीजों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा जाएगा. स्वास्थ्य विभाग ने हाल के दिनों में तिब्बत मार्केट से खरीदारी करने वालों को सावधानी बरतते हुए कोविड जांच करवाले और खुद को आईसोलेट रखने की सलाह दी है. आपको बता दे कि पिछले वर्ष भी कोरोना के कारण तिब्बत मार्केट लगाने के लिए अनुमति नहीं मिल पाई थी. इस वर्ष मार्केट लगाने के लिए कोविड गाइड लाइंस का पालन करने की बात कहते हुए डीसी से अनुमति ली थी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp