Search

गोलमुरी : संतान की सलामती के लिए छत्तीसगढ़ी महिलाओं ने की हल षष्ठी की पूजा

Jamshedpur : छतीसगढ़ी परंपरा को मानते हुए छत्तीसगढ़ी महिलाओं ने शीतला माता मंदिर टुइलाडुंगरी में हल षष्ठी (कमर छठ) पूजा का आयोजन किया. ऐशराम साहू और मास्टर शांताराम कौशल ने विधि विधान से पूजा पाठ, भजन और आरती सम्पन्न कराया. महिलाएं अपनी संतान की सलामती के लिए यह पूजा करती हैं. कोरोना काल को ध्यान में रखते हुए कृत्रिम तालाब का निर्माण किया गया था. इसे भी पढ़ें : पूर्वी">https://wp.me/pd6imw-Bqa">पूर्वी

सिंहभूम के बीएलओ व सुपरवाइजर को भारत निर्वाचन आयोग से मिलेगा स्पेशल किट
पूजा करने वाली महिलाओ में मंजू साहू, मोहिनी साहू, कुंती देवी, संगीत, कमला बाई, ममता साहू, रुक्मणी, पुष्पा साहू, चंदा देवी, संध्या देवी, कोमल देवी, द्रुपद देवी, नमिता साहू, रेणु देवी, प्रीत बाई, शारदा यादव, विमला यादव, मंजू देवी, चित्रा देवी आदि महिलाओं ने पूजा कार्य में अपनी भागीदारी निभाई. मौके पर मंदिर समिति के अध्यक्ष दिनेश कुमार, मोतीलाल साहू, गिरधारी साहू, गंगाराम साहू, शत्रुघ्न निषाद, गणेश राम निषाद,हुकुम निषाद,वीरेंद्र साहू आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp