Search

गोलमुरी : पूजा के लिए फूल तोड़ने के दौरान फिसल कर गिरने से वृद्ध की मौत

Jamshedpur : गोलमुरी थाना अंतर्गत न्यू केबल टाउन में पुराने बस स्टैंड के समीप d5-26 नंबर के बाहर उमाशंकर सिंह के घर से फूल तोड़ने के क्रम में पैर फिसल कर एक वृद्ध व्यक्ति किताबु सिंह गिर गए. इससे उनकी मौत हो गई. किताबु सिंह केबुल कंपनी के कर्मचारी थे और उनकी कोई संतान नहीं थी. वे और उनकी पत्नी न्यू केबुल टाउन में भाड़े पर रहते थे. उनकी पत्नी ने बताया कि सुबह 5.15 बजे वे घर से पूजा के लिए फूल तोड़ने गए थे. इसे भी पढ़ें : Pandora">https://lagatar.in/pandora-papers-white-truth-of-black-money-includes-380-indians-including-sachin-anil-ambani-nirav-modi-jackie-shroff-nira-radia/">Pandora

Papers: काला धन का सफेद सच, सचिन, अनिल अंबानी, नीरव मोदी, जैकी श्रॉफ, नीरा राडिया सहित 380 भारतीय शामिल!
थोड़ी देर बाद उनको जानकारी मिली कि उनके पति गिर गए हैं. आनन-फानन में लोग उन्हें टिनप्लेट अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि किताबु सिंह हर रोज पूजा के लिए फूल तोड़ने निकलते थे और बहुत से लोगों को फूल वितरित करते थे. पैर फिसलने की वजह से वे गिर गए और उनकी मौत हो गई है. उनकी पत्नी कहती हैं की सुबह बहुत बारिश हो रही थी. उन्हें निकलने से मना भी किया था, लेकिन वे माने नहीं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp