गोलपहाड़ी: सास पर सरकारी जमीन पर गड़े चापाकल को घेरने का आरोप, डीसी ने जांच कर प्राथमिकी करने के दिए आदेश

Jamshedpur : परसूडीह थानांतर्गत गोलपहाड़ी में रहने वाली युक्ता सोनी की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए उपायुक्त सूरज कुमार ने जमशेदपुर अंचलाधिकारी को सरकारी जमीन पर गाड़े गए चापाकल को घेरने तथा घर बनाने की जांच का आदेश दिया है. साथ ही दोषियों पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने के लिए कहा है. युक्ता सोनी ने बताया कि उसकी 2005 में विक्रम सोनी से शादी हुई थी. शादी के बाद मालूम चला कि पति शराबी है. इसको लेकर अक्सर उसके साथ लडाई झगड़ा होता था. ससुर गोविन्द प्रसाद टाटा स्टील में थे. 2008 में उनका देहांत हो गया. तब से पति, सास एवं परिवार के अन्य लोग उसे प्रताड़ित करने लगे. प्रताड़ना इतनी बढ़ गई कि युक्ता सोनी को अदालत का दरवाजा खटखटाना पड़ा. उक्त मामला अभी विचाराधीन है. इसी बीच युक्ता सोनी जिस घर में रहती है. उसके सामने सरकारी जमीन पर सरकारी चापाकल गाड़ा गया है. उक्त चांपाकल को सास एवं परिवार के बैजू सोनी, विक्रम सोनी आदि घेर रहे हैं. साथ ही खाली सरकारी जमीन पर भवन बना रहे हैं. इसका विरोध करने पर वे कहते हैं कि इस मामले में थाना एवं अंचल अधिकारी को पैसा दे दिया है. जिससे उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता. दूसरी ओर पूरी बात सुनने के बाद उपायुक्त ने जमशेदपुर अंचल अधिकारी को इस मामले की जांच कर दोषियों पर प्राथमिकी दर्ज करने तथा कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया. [wpse_comments_template]
Leave a Comment