बेरमो : ठंड को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है. इससे जरूरतमंदों को बचाने के लिए रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड में कंबल मुहैया करने का निर्णय लिया गया है. इसी कड़ी में गोमिया बीडीओ कपिल कुमार ने बीती रात गोमिया स्टेशन पर रिक्शा चालक एवं गरीब लोगों में करीब 50 कंबल वितरण किए. बीडीओ ने कहा कि उपायुक्त बोकारो के निर्देश पर चौक- चौराहे तथा गोमिया रेलवे स्टेशन एवं टैक्सी स्टैंड में गरीब एवं असहाय लोगों के बीच कंबल वितरण शुरू हो चुका है. बीडीओ ने कहा कि सरकार का उद्देश्य ठंड से बचाव के लिए हर जरूरतमंदों को कंबल मुहैया कराना है. वैसे सरकार हर साल ठंड में कंबल वितरण करती है, लेकिन इस वर्ष ठंड की आहट पाते ही कंबल वितरण शुरू हो चुका है. कंबल पंचायतों को भी मुहैया करा दिया गया है. ग्रामीण क्षेत्रों में भी कंबल वितरण किया जाएगा. यह भी पढ़ें : आंदोलनकारियों">https://lagatar.in/bdo-arrived-to-persuade-the-agitators-did-not-talk/">आंदोलनकारियों
को मनाने पहुंचे बीडीओ, नहीं बनी बात wpse_comments_template]
गोमिया बीडीओ ने जरूरतमंदों में किया कंबल वितरण

Leave a Comment