18 मिडिल स्कूल शामिल
Bermo: गोमिया प्रखंड में शिक्षा व्यवस्था में सुधार को लेकर गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो ने विधानसभा में मामले को उठाया था. इसे लेकर राज्य के स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग को पत्र भी लिखा था. इसके परिणाम अच्छे रहे. बता दें कि गोमिया प्रखंड के 18 मिडिल स्कूलों को हाई स्कूलों और एक हाई स्कूल को प्लस टू में उत्क्रमित करने की विभाग द्वारा कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
बताया जाता है कि इसमें मध्य विद्यालय कथारा, मध्य विद्यालय चिदरी, मध्य विद्यालय होसीर, मध्य विद्यालय हजारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय रहावान, उत्क्रमित मध्य विद्यालय चुट्टे, उत्क्रमित मध्य विद्यालय झूमरा पहाड़, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बांध, उत्क्रमित, मध्य विद्यालय हुरदाग और उत्क्रमित मध्य विद्यालय झिरकी शामिल है.
इसके अलावा उत्क्रमित मध्य विद्यालय कंडेर, मध्य विद्यालय तिलैया, मध्य विधालय, बडकी सिधावारा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय लालबांध, उत्क्रमित मध्य विद्यालय खखंडा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय डुमरी बिहार गोमिया, मध्य विद्यालय हुरलूंग, उत्क्रमित मध्य विद्यालय चुगनू और उत्क्रमित मध्य विद्यालय केरी को उत्क्रमित कर हाई स्कूल बनाया जाएगा.
तिरला उत्क्रमित विद्यालय होगा +2
बताया जाता है कि वहीं तिरला उत्क्रमित विद्यालय +2 मे बदलेगा. इस बारे में विधायक डॉ महतो ने कहा कि इस दिशा में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग आवश्यक कार्रवाई कर रहा है. जल्द ही इसे पूरा किया जाएगा. इन विद्यालयों के उत्क्रमित हो जाने से गोमिया प्रखंड के सुदूरवर्ती इलाकों के बच्चों को पढ़ाई में परेशानी नहीं होगी.
Leave a Comment