गोमिया : कांग्रेस के होली मिलन समारोह में जमकर उड़े गुलाल
Bermo : गोमिया प्रखंड कांग्रेस का होली मिलन समारोह बुधवार 16 मार्च को बैंक मोड़ में हुआ. इसमें प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामानाएं दी. प्रखंड अध्यक्ष पंकज पांडेय ने कहा कि होली आपसी वैमनस्य को भुलाकर आपस में जोड़ने का पर्व है. रंग और अबीर से सराबोर होकर सभी एक जैसे दिखते हैं। उन्होंने प्रखंड वासियों से त्योहार को शांति और सौहार्द के साथ मनाने की अपील की। कहा कि कोरोना के चलते 2 वर्ष से लोग त्योहार का आनंद नहीं उठा सके थे. अब महामारी से देश उबर रहा है. दो वर्ष के बाद लोग एक साथ होली की खशियां बांटेंगे. इसको लेकर लोगों में उत्साह है। इस मौके पर आईएल की सांस्कृतिक टीम ने होली के गीतों की प्रस्तुति दी. होली गीतों पर लोग देर तक झूमते रहे. मौके पर कांग्रेस के जिला महासचिव रामकिशुन रविदास, आरसीएमएस के अजय सिंह, संजय जैन, मृत्युंजय सिंह, अजीत सहाय, सनत प्रसाद, जीतू पांडेय, अभय सिन्हा, कृष्णा सिंह, भूपन, मुकेश रवानी, प्रदीप रवानी, पंकज यादव, अवधेश राय, रवि दास, अजय सिंह आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Leave a Comment