Search

गोमिया : विधायक ने योजनाओं का शिलान्यास

Bermo : गोमिया के सियारी पंचायत के उदा ग्राम में 20 फरवरी को आदिवासी कला केंद्र एवं गोमिया बैंक मोड़ स्थित गोमिया मध्य विद्यालय में पानी की डीप बोरिंग का शिलान्यास स्थानीय विधायक डॉ लंबोदर महतो ने किया. आदिवासी कला केंद्र कल्याण विभाग की योजना है तथा पानी की डीप बोरिंग ग्रामीण विकास विभाग विशेष प्रमंडल की योजना है. इस अवसर पर विधायक ने कहा कि आदिवासी कला केंद्र बन जाने से ग्रामीणों को सुविधा होगी. पानी की डीप बोरिंग से गोमिया एवं पलिहारी गुरुडीह पंचायत में पेयजल समस्या का स्थायी समाधान होगा. क्षेत्र में पानी की समस्या के समाधान के लिए जगह-जगह डीप बोरिंग की जा रही है. क्षेत्र में पाइपलाइन से पानी सप्लाई व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है. कोनार नदी से पूरे क्षेत्र में जलापूर्ति के लिए करमाटांड़ के निकट नया इण्टेकवेल का निर्माण किया जाएगा. मौके पर राजेश विश्वकर्मा, गुलाबचंद्र हांसदा, सुनीता देवी, महंत प्रसाद, कुलदीप प्रजापति, विनय कुमार, विपिन कुमार, महेश स्वर्णकार समेत अन्य मौजूद थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=248674&action=edit">यह

भी पढ़ें : बेरमो : सहारा अभिकर्ताओं ने विधायक से की मुलाकात [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp