Search

गोमिया : पारा लुढ़ककर 5 डिग्री पर, अलाव नदारद

Bermo : बेरमो अनुमंडल के गोमिया एवं आसपास के क्षेत्र में ठंड से लोग ठिठुर रहे हैं. गोमिया का तापमान लुढ़ककर 5 डिग्री पर पहुंच चुका है. इस क्षेत्र में कई औद्योगिक प्रतिष्ठान जैसे सीसीएल, ओरिका कंपनी, टीटीपीएस, ओएनजीसी हैं. इसके बावजूद भी कंपनी प्रबंधन ने चौक-चौराहे पर अलाव की व्यवस्था नहीं की है. गोमिया, स्वांग, वन बी, हज़ारी मोड़, साड़म, होसिर सहित अन्य क्षेत्रों में अभी तक अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है. लोग इधर-उधर से झाड़ी जला कर हाथ गरम कर रहे हैं. गोमिया में धूप भी नहीं खिल रही है. ठंडी हवा के चलते तापमान में गिरावट जारी प्रशासन का भी इस ओर ध्यान नहीं है. शाम ढ़लते ही लोग घर में दुबक जा रहे हैं. काम के लिए घर से बाहर निकलने वाले लोगों को ठंड से परेशानी हो रही है. ऑटो चालक, रिक्शा चालक, फेरी वाले और खुले आसमान के नीचे दुकान चलाने वालों को ठंडी हवा ने परेशान कर रखा है. यह भी पढें : बोकारो">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=206783&action=edit">बोकारो

: रात में निकले डीसी व एसपी, बांटे जरूरतमंदों के बीच कंबल  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp