Bermo : गोमिया प्रखंड के सियारी पंचायत में मंझला टांड़ के नाला पर चेक डैम का शिलान्यास गोमिया विधायक डॉ. लंबोदर महतो ने किया. इस नाला से सालों भर पानी का बहाव होता रहता है. चेक डैम के निर्माण हो जाने पर किसानों को लाभ होगा. दोनों और सैकड़ों एकड़ जमीन पर खेती भी की जा सकेगी. इसके साथ ही गर्मी के दिनों में जहां ग्रामीण नहाने का उपयोग करेंगे, वहीं गर्मी के दिनों में पशु पक्षियों को पानी मिल सकेगा. यह कार्य लघु सिंचाई योजना के तहत की जा रही है. इस मौके पर विधायक ने कहा कि बहुत दिनों से यहां के किसानों की मांग थी कि यहां एक चेक डैम का निर्माण कराया जाए. ग्रामीणों के इसी मांग पर यहां चेक डैम का निर्माण कराया जा रहा है. शिलान्यास समारोह में गोमिया जिला परिषद डॉ. सुरेन्द्र राज, गोमिया चिकित्सा प्रभारी डॉ. जितेन्द्र कुमार, पूर्व प्रमुख गुलाबचन्द हांसदा, मुखिया रामवृक्ष मुर्मू, समाज सेवी, बिपिन कुमार, किशोर कुमार, सुजीत सिन्हा, विनय कुमार, सहित कई लोग उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें–गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-administration-will-deal-strictly-with-those-who-disturb-the-peace-on-durga-puja-sdo/">गिरिडीह
: दुर्गापूजा पर शांति भंग करने वालों से सख्ती से निपटेगा प्रशासन- एसडीओ [wpse_comments_template]
गोमिया विधायक ने चेक डैम का किया शिलान्यास

Leave a Comment