Search

गोमिया विधायक लंबोदर महतो ने किया वृक्षारोपण, पौधे लगाने का दिया संदेश

Bermo: बेरमो अनुमंडल के विभिन्न क्षेत्रों में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शनिवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया. सीसीएल के अलावा स्वयं सेवी संस्था द्वारा भी इस मौके पर जगह-जगह वृक्षारोपण किया गया. गोमिया प्रखंड अंतर्गत खुदगड्डा उत्क्रमित मिडिल स्कूल में नई पहल संस्था द्वारा वृक्षारोपण किया गया.

इसे भी पढ़ें-  रांची">https://lagatar.in/ranchi-bodies-of-2-children-recovered-from-dobha-were-missing-since-last-evening/82450/">रांची

: डोभा से 2 बच्चों का शव बरामद, कल शाम से थे लापता      

इस अवसर पर गोमिया विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो, एसडीओ अनंत कुमार, एसडीपीओ सतीश चंद्र झा, बीडीओ कपिल कुमार और थाना प्रभारी आशीष खाखा मौजूद थे. सभी अतिथियों द्वारा सामूहिक रूप से वृक्षारोपण किया गया. वृक्षारोपण के पश्चात गोमिया विधायक ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस मनाने की शुरुआत 5 जून 1974 से हुआ है. तब से लेकर आज तक इसे मनाते आ रहे हैं. मनुष्य को अपने जीवन में एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए. साथ ही पेड़ लगाने के लिए दूसरों को भी प्रेरित करना चाहिए.

देखें वीडियो-

इसे भी पढ़ें-  पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-said-world-is-looking-at-us-as-a-leader-in-the-matter-of-environment/82570/">पीएम

मोदी ने कहा, पर्यावरण मामले में दुनिया हमें लीडर की तरह देख रही है, भारत बड़े वैश्विक विजन के साथ आगे बढ़ रहा है      

प्रशासनिक अधिकारियों ने लगाये पौधे

विधायक ने कहा कि प्रकृति को बचाने के लिए पेड़ लगाना बहुत ही आवश्यक है. क्योंकि आज के समय में पर्यावरण प्रदूषित हो गया है. इसे ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण कर के ही सुधारा जा सकता है. इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारियों ने भी एक-एक पेड़ लगाए. इसके अवसर पर डीएवी स्कूल के संजय कुमार शर्मा, सीआरपीएफ 26 बटालियन की टीम, आजसू केंद्रीय सचिव राजेश विश्वकर्मा, विधायक प्रतिनिधि विपिन कुमार नायक, कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष पंकज पांडे, राजकुमार यादव, निवर्तमान मुखिया चंद्रदीप पासवान मौजूद थे. वहीं संस्था के अध्यक्ष मुनिलाल यादव, मुखिया विनोद कुमार पासवान, पर्यावरणविद गुलाब चंद्र, आशीष शर्मा, विनोद यादव और अभय सिन्हा मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें- रांची">https://lagatar.in/ranchi-17-policemen-including-6-police-station-in-charge-have-been-accused-of-being-negligent/82597/">रांची

: 6 थाना प्रभारी समेत 17 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, लापरवाही बरतने का है आरोप        

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp