कोनार नदी के पास वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बनेगा
Bermo: ग्रामीणों की शिकायत पर पानी की समस्या को लेकर गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो ने गोमिया स्थित इंटेकवेल का जायजा लिया. विधायक ने गोमिया के बोकारो नदी एवं खम्हरा स्थित कोनार नदी के इंटेकवेल सहित गोमिया बस्ती के जलमीनार का भी निरीक्षण किया. इस दौरान क्षेत्र में निर्बाध रूप से पानी सप्लाई हो, इसके लिए विभाग के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश भी दिये.
पानी की समस्या का स्थायी समाधान होगा
इस दौरान विधायक ने विभाग के कार्यपालक अभियंता मैकेनिकल मयंक भगत और तेनुघाट के विभागीय कार्यपालक अभियंता रामप्रवेश राम से फोन से बात कर गोमिया एवं पलिहारी गुरुडीह में पानी की समस्या को अविलंब दूर करने को कहा. कहा कि इन जगहों में पानी सप्लाई से संबंधित सभी कमियों को दूर कर लिया गया है. जल्द ही क्षेत्र में पानी सप्लाई नियमित रूप से होने लगेगी. गोमिया एवं पलिहारी गुरुडीह पंचायत में पानी की समस्या का स्थायी समाधान किया जाएगा. इसके लिए कोनार नदी से गोमिया एवं पलिहारी गुरुडीह पंचायत के विभिन्न क्षेत्रों में पाइप लाइन द्वारा पेयजल सप्लाई किया जाएगा.
नया पाइपलाइन बिछेगा
विधायक ने कहा कि कोनार नदी के किनारे नया इंटेकवेल और नया वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बनाया जाएगा और नया पाइपलाइन भी बिछाया जाएगा. इसके लिए मुख्यमंत्री, राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री और सचिव पेयजल एवं स्वच्छता सहित सभी संबधित पदाधिकारियों को अनुसंशा पत्र भेज दिया गया है. इस बारे में मुख्यमंत्री और पेयजल मंत्री से बात भी हुई है. संबंधित अभियंता को डीपीआर बनाने का निर्देश दिया गया है.