Search

गोमिया विधायक ने सड़क निर्माण को लेकर सीएम को लिखा पत्र

बेरमो : गोमिया के विधायक डॉ. लंबोदर महतो ने अपने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कई पथों व पुल-पुलिया के निर्माण तथा कई पथों की मरम्मत के लिए सीएम हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने गोमिया प्रखंड के चतरोचट्टी से बड़की सीधावारा वाया तुसको तक पथ निर्माण, ढेंढे से बोरटांड तक एवं पन्नाटांड से पूर्णापानी वाया ब्याही महुआ तक पथ निर्माण कराने की प्रशासनिक स्वीकृति देने की मांग की है. विधायक ने पेटरवार प्रखंड के कई पथों के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण तथा पथ निर्माण के लिए भी पत्र लिखा है. खत्री टोला से चरगी चौक वाया चरगी तक पथ निर्माण, ओसाम से खैराचातर वाया मेरुदारु-चिरवाबेड़ा तक पथ निर्माण एवं पीडब्ल्यूडी रोड से बांधघुटु, पीडब्ल्यूडी रोड वाया चांपी तक पीएमजीएसवाई योजना से पथ के सुदृढ़ीकरण के लिए उन्होंने प्रशासनिक स्वीकृति देने की मांग की है. उन्होंने पुल-पुलिया निर्माण के लिए गोमिया प्रखंड के तिलैया से टूटीझरना रोड, तिलैया-खखन्दा वाया डाका साड़म रोड, चोरपनिया से खंखन्दा रोड एवं चतरोचट्टी से बड़की सीधावारा वाया तुसको रोड पर पुल-पुलिया निर्माण के लिए प्रशासनिक स्वीकृति मांगी है. विधायक ने गोमिया विधानसभा क्षेत्र में कई पथों के मरम्मत के लिए भी पत्र लिखा है. गोमिया प्रखंड के हरड़गढ़ा से धवैया तक, कुंदा से चगड़ी तक, गांगपुर से अय्यर तक, जागेश्वर से तिलैया तक, होन्हे से कंडेर तक, खंखन्दा से लावालौंग तक, अय्यर से टीकाहारा व चुटे से तीसरी तक पथों के मरम्मत के लिए पत्र लिखा है. इसी प्रकार कसमार प्रखंड के बगदा से भवानीपुर तक, आरईओ रोड से धधकिया तक, बघसिंघवा से हंसलता तक, आरईओ रोड से पौंडा तक एवं मोचरो से निछानी तक पथ निर्माण के लिए उन्होंने पत्र लिखा है. पत्र में विधायक ने पेटरवार प्रखंड के एनएच 23 लेपो से ओसाम टोला सिमाना तक, एनएच 23 से जरवा रोड तक, एनएच 23 से बागा तक, चिनियागढ़ा से नावाडीह तक, लेपो एनएच से मूंगासरला तक एवं तेनु रोड से ओसाम तक पथ मरम्मत के लिए स्वीकृति मांगी है. यह भी पढ़ें : मीनाक्षी">https://lagatar.in/meenakshi-rani-gudiya-became-a-member-of-janta-mazdoor-sangh/">मीनाक्षी

रानी गुड़िया हुई जनता मजदूर संघ की [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp