Search

गोमिया : पानी समस्या दूर नहीं करने पर सड़क जाम का अल्टीमेटम

Bermo : गोमिया प्रखंड अंतर्गत गोमिया-तेनु मुख्य सड़क के चौधरी टोला के निकट 6 फरवरी को सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने सड़क पर इकट्ठे होकर पानी समस्या का समाधान शीघ्र नहीं किए जाने पर दस दिनों के अंदर सड़क जाम का अल्टीमेटम दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि महिलाएं दूरदराज जाकर पानी लाती है. विगत दो माह से पानी की समस्या है. पानी संकट को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और आधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है, लेकिन सुनने को कोई तैयार नहीं हैं. गोमिया में दो पानी की टंकी है. एक टंकी में कोनार नदी से और दूसरी में बोकारो नदी पानी सप्लाई होती है. विगत दो महीने से पानी सप्लाई बंद है. मौक़े पर चंपा देवी, ममता, नीतू, रीता, बबीता, मीना, शीला, यशोदा, रेणु, रिंकी, गीता सहित सैंकड़ों महिला मौजूद थी. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=236686&action=edit">यह

भी पढ़ें : बोकारो : अब डाकघरों में भी 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp