Search

कोनार नदी में बहा गोमिया का मछुआरा, पुलिस खोजबीन में लगी

Bermo: DVC के बोकारो थर्मल स्थित ओवरब्रिज के नीचे बोकारो-कोनार नदी में मछली पकड़ने गये 52 वर्षीय मछुआरा दशरथ केवट उर्फ भोखला केवट पानी के तेज बहाव में बह गया गया. जानकारी के अनुसार गोमिया स्थित साड़म का रहने वाला मछुआरा दशरथ केवट कथारा स्थित प्रसादी सिंह के आवास पर रहता था. घर से वह मंगलवार को कथारा गया था. वहीं पर रहकर मछली बेच कर परिवार का पालन पोषण करता था. गुरुवार को वह प्रसादी सिंह के साथ नदी में उतकर जाल से मछली पकड़ रहा था. उसी दरम्यान डीवीसी बैराज का एक गेट खोल दिया गया. इसे भी पढ़ें- बिहार">https://lagatar.in/centenary-year-of-bihar-legislative-assembly-president-will-attend-the-ceremony-pm-modi-will-also-be-invited/">बिहार

विधानसभा का शताब्दी वर्ष: समारोह में आएंगे राष्ट्रपति, पीएम मोदी को भी न्यौता

प्रसादी सिंह बच निकला

इससे अचानक नदी में पानी का बहाव तेज हो गया और वह बह गया. प्रसादी सिंह किसी तरह वहां से बच निकला. उन्होंने ही दशरथ केवट की पानी में बहने की सूचना घर वालों को दी. दशरथ के पुत्र जगदीश केवट ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद वे बोकारो थर्मल पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी. बोकारो थर्मल पुलिस दशरथ की खोज में लग गयी. इसे भी पढ़ें- टाटा">https://lagatar.in/tata-motors-workers-union-will-bid-farewell-to-retired-employees-tomorrow/">टाटा

मोटर्स वर्कर्स यूनियन कल सेवानिवृत्त कर्मचारियों को देगा विदाई
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp