Bermo: गोमिया प्रखंड के हज़ारी स्थित ONGC के साइट के किनारे अचानक आग लग जाने के कारण प्लांट में अफरा तफरी मच गई. खेतों के किनारे लगी आग की लपटें हवा के साथ चिंगारी प्लांट की ओर बहने लगी. वहां काम कर रहे प्रतिनियुक्त गार्ड प्रभारी राजेश कुमार रवि अपने सहयोगियों के साथ आग को बुझाने में लग गए. इसी बीच अग्निशमन विभाग को भी इसकी सूचना दे दी गई. इसके साथ ही वहां नियुक्त गार्ड अपने जवानों के साथ मिलकर आग को नियंत्रित किया. कुछ देर में फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुँची और आग को पूरी तरह से बुझा दिया गया.
झारखंड अग्निशमन सेवा विभाग के अजय कुमार एवं ONGC के क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी जनार्दन महतो ने आग बुझाने में योगदान के लिए प्रतिनियुक्त गार्ड की सराहना की. उन्होंने कहा कि प्रतिनियुक्त जवानों ने जान जोखिम में डालकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया है. मौके पर ONGC के प्रवीण कुमार ने कहा कि सतर्कता के कारण ओएनजीसी के लाखों रुपए की संपत्ति जलने से बच गई. साइड पर प्रतिनियुक्त गार्ड प्रभारी राजेश रवि ने बताया कि गर्मी के कारण प्रतिष्ठान के बगल के खेतों में आग लग गई थी. झाड़ी और घास फूस के कारण धीरे धीरे आग की लपटें तेज हो गई और प्रतिष्ठान की ओर बढ़ने लगी. आग की लपटों को देख प्लांट में मौजूद पानी से बुझाने का प्रयास किया गया. और अग्निशमन विभाग को आग लगने की सूचना दी गई.