Search

गोमो स्टेशन पर बेपटरी हुई गोमो-चोपन सवारी गाड़ी, कोई हताहत नहीं

Gomo : गोमो स्टेशन पर गोमो-चोपन सवारी गाड़ी बेपटरी हो गई. गुरुवार को शंटिंग के दौरान चालक नियंत्रण कक्ष के पास बेपटरी हो गई. तीन घंटे के बाद बोगी को पटरी पर चढ़ाया गया. इसके बाद ट्रेन को चोपन के लिए रवाना किया गया. जिस समय यह हादसा हुआ उस वक्त ट्रेन में कोई यात्री सवार नहीं था. इस कारण किसी प्रकार की हताहत नहीं हुए हैं. सिर्फ ट्रेन को नुकसान पहुंचा है. इसे भी पढ़ें - पटना">https://lagatar.in/patna-chirag-paswan-was-also-removed-from-the-post-of-chairman-of-the-parliamentary-board-know-who-got-the-post/">पटना

: चिराग पासवान संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष पद से भी हटाये गये, जानें किन्हें मिला पद

यार्ड से गाड़ी को प्लेटफार्म पर लाई जा रही थी ट्रेन

गोमो-चोपन सवारी गाड़ी के पटरी से उतरने की घटना रात के करीब दो बजे की बतायी जा रही है. जिस समय ट्रेन को यार्ड से गाड़ी को प्लेटफार्म पर लाया जा रहा था. इसी दौरान वो पटरी से उतर गई. ट्रेन की प्लेटफार्म पर लाने के दौरान अचानक तेज आवाज के साथ एक बोगी बेपटरी हो गयी. इसी हालत में ट्रेन लगभग एक सौ मीटर तक बोगी को घसीटते हुए आगे बढ़ गई. इस वजह से सैकड़ो स्लीपर क्षतिग्रस्त हो गए. इसे भी पढ़ें -सुब्रमण्यन">https://lagatar.in/subramanian-swamys-another-attack-on-the-modi-government-there-is-a-boom-in-gdp-so-how-did-15-lakh-people-become-unemployed-in-august/">सुब्रमण्यन

स्वामी का मोदी सरकार पर एक और हमला, जीडीपी में आ रहा उछाल, तो अगस्त में 15 लाख लोग कैसे हुए बेरोजगार?

बोगी को काट कर अलग किया गया

घटना के बाद रेल अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच अफरातफरी मच गई. राहत दुर्घटना यान के कर्मी व अधिकारी की टीम मौके पर पहुंची. घंटो मशक्कत के बाद बोगी को काट कर अलग किया. इसे भी पढ़ें -बिहार">https://lagatar.in/bihar-panchayat-elections-nomination-process-for-the-first-phase-will-start-from-11-am-today-voting-will-be-held-on-september-24/">बिहार

पंचायत चुनाव : पहले चरण के लिए आज 11 बजे से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया, 24 सितंबर को होगा मतदान [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp