Search

गोमो : जयंती पर याद किये गये डॉ. भीमराव अंबेडकर

Gomoh : तोपचांची  प्रखंड के रामकुंडा ग्राम पंचायत में मुखिया पूर्णिमा देवी के आवासीय कार्यालय में रविवार को संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती मनाई गई. इस दौरान डॉ. अंबेडकर की तस्वीर पर समाजसेवियों ने  पुष्प अर्पित किए. इस मौके पर ग्राम पंचायत की मुखिया पूर्णिमा देवी ने कहा कि भीमराव अंबेडकर संविधान के शिल्पकार थे. उसी संविधान के माध्यम से आज पूरा देश चल रहा है. इस महान नेता को हम सभी को आदर सम्मान के साथ याद करना चाहिए. वहीं मुखिया प्रतिनिधि अमृत रजक ने भी संबोधित किया. मौके पर आदिवासी समाज के मुखिया  राम लाल मरांडी, अमृत रजक, बिनोद बिहारी महतो, जगरनाथ कुम्हार, दिनेश रजक, विपिन कुमार, पवन रजक, दीपक कुमार रजक, राहुल रजक, संतोष रविदास, टेकलाल रजक, ज्योति रविदास, टेकलाल रजक सहित कई लोगों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. इसे भी पढ़ें : राज्य">https://lagatar.in/there-is-a-huge-shortage-of-top-level-ias-officers-in-the-state/">राज्य

में टॉप लेवल के आइएएस अफसरों की भारी कमी
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp