Search

पलामू के जंगली इलाके में बिशप की अगुवायी में मनाया गया गुड फ्राइडे

Palamu: डालटनगंज धर्मप्रांत के जंगलों में एक पैरिश में बिशप द्वारा गुड फ्राइडे मनाया गया. इसमें बिशप थियोडोर मस्कारेनहास एसएफ एक्स शामिल हुए. जिन्होंने डालटनगंज के बिशप का पदभार संभाला है. कहा कि आदिवासी लोगों को प्रोत्साहित करने और उन्हें मजबूत करने के लिए जमीनी स्तर पर आगे बढ़ रहे हैं, जो अत्यधिक गरीबी, सुविधाओं की कमी, वंचित और शोषण की चुनौतियों का सामना कर रहे हैं. एक गरीब सुदूर गांव में पुण्य गुरुवार का मिस्सा  करने के बाद, जिससे बारह पुरुषों को खुशी मिली. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/03/1-88.jpg"

alt="" width="1600" height="720" /> https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/03/2-53.jpg"

alt="" width="1599" height="906" /> तस्वीर- पलामू के जंगली क्षेत्र में मनाया गया गुड फ्राइडे बिशप ने कहा कि उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि एक बिशप उनके पैर धोएगा, आज उन्होंने घने जंगलों में स्थित महुआ बथान पैरिश को चुना. हाल ही तक यह क्षेत्र की हिंसा से प्रभावित था. ग्रामीणों ने इस अवसर पर उठकर क्रिस का रास्ता का एक नाटकीय तरीका पेश किया. बिशप थियोडोर ने अपने लोगों को प्रोत्साहन के शब्द कहे, जॉर्ज तिग्गा सहायक पल्ली पुरोहित फादर फिलमोन कुजूर और बिशप के सचिव फादर अमरदीप केरकेट्टा ने बिशप के साथ मिलकर गुड फ्राइडे की धर्मविधि में भाग लिया. नावाडीह की एस सी जे एम बहनों ने तैयारियों में मदद की. इसकी जानकारी फादर अमरदीप केरकेट्टा ने दी. इसे भी पढ़ें- रांची">https://lagatar.in/ranchi-ccr-dsp-promoted-to-asp-ssp-wears-badge/">रांची

CCR डीएसपी का हुआ ASP में प्रमोशन, एसएसपी ने पहनाया बैज
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp