FRIDAY पर चर्चों में आराधना ऑनलाइन की गई. शुक्रवार को चर्च में बिशप और पादरी ने यीशु के कहे अंतिम सात वचनों की व्याख्या की और इसमें शांति, परोपकार, सेवा, सहयोग का संदेश दिया. चालीस दिनों का पुण्य शुक्रवार पर रांची के गिरिजाघरों में विशेष प्रार्थना की गई. पुरोहितों की देख-रेख में धर्मविधि पूर्ण करायी गयी. पुरुलिया रोड स्थित संत मारिया गिरिजाघर में संध्या 4:30 बजे से धर्मविधि की शुरुआत की गई. आर्च बिशप फेलिक्स टोप्पो ने अनुष्ठान कराया. इसे भी पढ़ें : बुंडू">https://english.lagatar.in/teacher-in-jamshedpur-infected-after-girl-students-in-bundu-two-schools-including-loyola-sealed/44811/">बुंडू
में छात्राओं के बाद जमशेदपुर में टीचर संक्रमित, लोयोला समेत दो स्कूल सील
https://english.lagatar.in/wp-content/uploads/2021/04/GOOD-FRIDAY11.jpg"
alt="" width="600" height="400" />
GOOD FRIDAY पर घरों में रहकर की प्रार्थना
धर्मविधि का लाइव प्रसारण किया गया. जो विश्वासीगण गिरिजाघर नहीं आ सके, वे अपने घरों में ही परिवार के साथ अनुष्ठान में सहभागी बने. ईसा मसीह का स्मरण कर शांति और करुणा प्रदान करने की कामना की. इसके अलावा बहुबाजार स्थित संत पॉल गिरिजाघर, मेनरोड जीईएल सहित शहर के अन्य गिरिजाघरों में विशेष अनुष्ठान का लाइव प्रसारण हुआ.धर्माध्यक्ष फेलिक्स टोप्पो ने पुण्यशुक्रवार का दिया संदेश
रांची के कैथालिक धर्माध्यक्ष फेलिक्स टोप्पो ने पुण्य शुक्रवार के दिन ऑनलाइन संदेश दिया कि माता कलीसिया हमारे प्रभु येशु के दुःखभोग और मृत्यु का स्मरण करती है. संपन्न हुई धर्मविधि में तीन भाग होते हैं- शब्द समारोह, क्रूस की उपासना और परमप्रसाद ग्रहण. दुर्भाग्यवश कोरोना के संक्रामक प्रकोप के कारण इस वर्ष भी हम विश्वासीगण सार्वजनिक और सामुदायिक रूप से धर्मविधि को नहीं मना पा रहे. उन्होंने मसीह विश्वासियों से अपील की कि इस धर्मविधि में आध्यात्मिक रूप से मेरे साथ सहभागी हों. आदि पाप से ग्रसित मानव की मुक्ति के लिए ईशपुत्रा हमारे प्रभु ईसा मसीह ने भयंकर, अतुलनीय और अपमानजनक दुःखभोग झेला और मरना स्वीकार किया. उनका पुनरूत्थान पाप और मृत्यु पर विजय पताका है. https://english.lagatar.in/teacher-in-jamshedpur-infected-after-girl-students-in-bundu-two-schools-including-loyola-sealed/44811/https://english.lagatar.in/frauds-were-being-made-by-being-fake-recovery-agents-sdm-arrested/44802/

Leave a Comment