Search

रांची SSP की अच्छी पहल, कोरोना मरीजों की सहायता के लिए गठित की 3 टीम

Ranchi : कोरोना संक्रमितों को समय पर इलाज नहीं मिलने से हाहाकर मचा हुआ है. हॉस्पिटल्स में बेड नहीं मिल रहा है. जिसे मुश्किल से मिल भी रहा है, वो कोरोना इलाज के लिए अनुकूल नहीं है. साथ ही बेड और एंबुलेंस के लिए मनमानी भी हो रही है. इस समस्या को देखते हुए रांची एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने पहल की है. उन्होंने तीन पुलिस टीम का गठन किया है. ये टीम समस्याओं को न सिर्फ सुनेगी, बल्कि उन्हें मदद भी पहुंचाएगी.

तीन पुलिस टीम का किया गया गठन

लोगों की सहायता के लिए जो तीन पुलिस टीम का गठित की गयी है. उसकी पहली टीम रिम्स में तैनात की गयी है. यहां वालंटियर पदाधिकारी के रूप में बरियातू थाना प्रभारी सपन कुमार महथा को तैनात किया गया है. उनके साथ पुलिस लाइन से चार अतिरिक्त पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

दूसरी टीम सदर हॉस्पिटल में तैनात की गयी है. यहां वालंटियर पदाधिकारी के रूप में लोअर बाजार थाना प्रभारी सतीश को तैनात किया गया है. उनके साथ पुलिस लाइन से चार अतिरिक्त पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. और तीसरी टीम पूरे रांची जिला में कहीं भी आवश्यकता अनुसार सहयोग प्रदान करने के लिए गठित की गयी है. जिसका वालंटियर पदाधिकारी के रूप में इंस्पेक्टर जॉन मुर्मू की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

मरीजों को मदद करने का दिया गया है निर्देश

एसएसपी के द्वारा गठित तीनों टीम को निर्देश दिया गया है कि कोरोना संक्रमित मरीज को हॉस्पिटल में भर्ती होने में मदद करेंगे. हॉस्पिटल प्रबंधन से समन्वय स्थापित कर बेड मुहैया कराने में सहयोग करेंगे. सैंपल कलेक्शन वाले स्थान पर भीड़ एकत्रित नहीं होने देंगे. साथ ही उन्हें कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार व्यवस्थित करेंगे. टीम के पुलिसकर्मी खुद फेस मास्क, फेस शिल्ड और सैनिटाइजर का प्रयोग करेंगे. इसके अलावा संक्रमित और संदिग्ध को भी पहनने के लिए प्रेरित करेंगे.

रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने वाले गिरोह की दें सूचना

बढ़ते कोरोना संक्रमण के तेजी से फैलने के बाद एंटी-वायरल ड्रग रेमडेसिविर की भारी किल्लत हो गयी है. कोविड-19 की रेमडेसिविर के कालाबाजारी की सूचना आ रही है. इसे लेकर रांची एसएसपी ने आम लोगों से अपील की है. उन्होंने कहा है कि ऐसे अवैध कारोबार में संलिप्त गिरोह के बारे में यदि किसी के पास कोई जानकारी हो तो, एसएसपी रांची के 9431706136, सिटी एसपी रांची के 9431706137, सिटी डीएसपी रांची के 9431706139 और नियंत्रण कक्ष के 6051- 2215855 नंबरों पर संपर्क कर सूचित करें. सूचना देने वाले का नाम और पता गुप्त रखा जाएगा.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp