Search

‘गुड लक जैरी’ की शूटिंग शुरु,जाह्नवी का फर्स्ट लुक आया सामने

LagatarDesk: फिल्म ‘धड़क’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने अपने अपकमिंग फिल्म की शूटिंग शुरु कर दी है. पिछले साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’ को दर्शको का अच्छा रिस्पोंस मिला. और लोगों को उनका काम भी पसंद आया था. वहीं अब जाह्नवी कपूर ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गुड लक जैरी’ का ऐलान किया है. इसे भी पढ़ें:Lagatar">https://lagatar.in/lagatar-impact-police-headquarters-took-cognizance-of-the-fight-at-the-fair-party-in-hunger-garden-ordered-an-inquiry/17156/">Lagatar

Impact: हंगर गार्डन में हो रहे फेयरवल पार्टी में हुए मारपीट पर पुलिस मुख्यालय ने लिया संज्ञान, जांच का दिया आदेश [caption id="attachment_17175" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/01/gunjan.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> `गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’ को दर्शको का अच्छा रिस्पोंस मिला था [/caption] ‘गुड लक जैरी’ की शूटिंग पंजाब में शुरू हो गई है. और फिल्म की पहली झलक भी दर्शकों के सामने आ गयी है. सोशल मीडिया पर जाह्नवी ने अपने लुक को रिवील करते हुए फोटो शेयर की है. कैप्शन में लिखा- #goodluckjerry. जाह्नवी ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया है. इसमें वो पंजाब की गलियों में सलवार सूट पहने नजर आ रही हैं.
https://www.instagram.com/p/CJ5aNsCl9iL/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="13">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/CJ5aNsCl9iL/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener noreferrer">A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor)

सिद्धार्थ सेन गुप्ता करेंगे डायरेक्ट

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म से जुड़ा एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- “आनंद राय के ‘गुड लक जैरी’ में नजर आयेंगी जाह्नवी कपूर. फिल्म की शूटिंग पंजाब में शुरु हो गयी है. फिल्म का पहला शेड्यूल मार्च 2021 से शुरु होगा. इस फिल्म को सिद्धार्थ सेन गुप्ता डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म को सुभाशकरण और आनंद एल राय प्रस्तुत करेंगे. दीपक डोब्रियाल, मीता वशिष्ठ, नीरज सूद और सुशांत सिंह भी इस फिल्म नजर आने वाले हैं. फिल्म को कलर येलो प्रोडक्शन, लायका प्रोडक्शन और सनडायल एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है.” इसे भी पढ़ें:बिग">https://lagatar.in/big-boss-ali-could-not-bear-jasmins-aviation-asthma-attack/17157/">बिग

बॉस: अली नहीं सह पाये जैसमीन का एविक्शन, आया अस्थमा अटैक

ओरेंज दुपट्टे के साथ ब्लू  सूट में नजर आयी एक्ट्रेस  

फिल्म का निर्माण निर्माता आनंद एल राय कर रहे हैं. उन्होंने ऑफिशियल रूप से अपने ट्विटर पेज पर इसकी घोषणा की है. `गुड लक जैरी` के फर्स्ट लुक में जाह्नवी सूट पहने पंजाब की गलियों में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने नारंगी दुपट्टे के साथ नीले रंग का बांदिनी और धारीदार प्रिंट वाला पटियाला सूट पहना है. जिसमें वो काफी खूबसूरत दिख रही हैं.
Follow us on WhatsApp