Ranchi : झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग झारखंड सरकार ट्यूटर और दूसरे पदों पर बहाली करेगी. इसके लिए विभाग ने विज्ञापन जारी किया है. झारखंड के 5 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में ट्यूटर, सीनियर रेजिडेंट सहित विभिन्न पदों पर नियुक्ति होगी. 100 पदों के लिए निकाले गए इस विज्ञापन के लिए 16 सितंबर को वॉक इन इंटरव्यू होगा. जिसके आधार पर योग्य कैंडिडेट का चयन किया जाएगा. पूर्वाह्न 11:00 बजे से आईपीएच इंस्टीट्यूट आरसीएच कैंपस नामकुम में आवेदक इंटरव्यू दे सकते हैं.
इसे भी पढ़ें : गिरिडीह : कांग्रेस की हल्ला बोल रैली के बहाने जिलाध्यक्ष पद के दावेदारों ने लगाई दिल्ली की दौड़
इन 5 मेडिकल कॉलेजों में होगी बहाली
झारखंड के शहीद निर्मल महतो कॉलेज एवं अस्पताल (धनबाद), एमजीएम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जमशेदपुर), फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (दुमका), मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (पलामू) और शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (हजारीबाग) में ट्यूटर, सीनियर रेजिडेंट सहित विभिन्न पदों पर बहाली की जाएगी. 100 पदों के लिए निकाले गए इस विज्ञापन में 48 पद अनारक्षित है, जबकि एसटी के लिए 20, एससी के लिए 8, बीसी-1 के लिए 7, बीसी-2 के लिए 3, ईडब्ल्यूएस के लिए 8 तथा बैकलॉग के 6 सीटें शामिल है.
इन विभागों में होगी बहाली
एनाटोमी-7, फिजियोलॉजी-10, बायोकेमेस्ट्री-11, माइक्रोबायोलॉजी-6, टीबी एंड चेस्ट-6, ईएनटी-6, रेडियोलॉजी-9, रेडियोथेरापी-15, निश्चेतना-16, मनोरोग-4, फिजिकल मेडिसिन एंड रिहैबलिटेशन-10. ट्यूटर और सीनियर रेजिडेंट्स के पदों के लिए मिनिमम क्वालिफिकेशन एमबीबीएस रखा गया है. विषय विशेष में पीजी वालों को वरीयता मिलेगी. चयनितों से 3 साल सेवा ली जायेगी. 75000 रुपये प्रतिमाह इसके एवज में भुगतान किया जाएगा. कैडिडेट्स विस्तृत जानकारी के वेबसाइट www.jharkhandgov.in पर जाकर देख सकते हैं.
इसे भी पढ़ें : बूढ़ापहाड़ पर सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन, 100 से ज्यादा लैंडमाइन बरामद
[wpse_comments_template]