Search

खुशखबरी : झारखंड में 11 माह 17 दिन में 3 करोड़ लोगों को लगा कोरोना टीका

Ranchi : झारखंड में कोरोना के बढ़ने मामलों के बीच एक राहत भरी खबर आयी है. जहां कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार काफी तेज है. राज्य में अबतक 3 करोड़ से ज्यादा लोगों को टीका लग गया है.  इसकी जानकारी स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने दी है. मंत्री ने बताया कि राज्य में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच एक सुखद खबर है. झारखंड ने 3 करोड़ डोज का आंकड़ा पार कर लिया हैं. मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि राज्य में 3 करोड़ 52 हजार 1 सौ 83 डोज(प्रथम और द्वितीय) लग चुके है. इसमें प्रथम 1 करोड़ 86 लाख 81 हजार 412 एवं दूसरा डोज 1 करोड़ 13 लाख 70 हजार 771 हैं. इसे भी पढ़ें - नये">https://lagatar.in/tesla-shares-jumped-14-percent-in-the-new-year-elon-musk-earned-rs-251715-crore-in-one-day/">नये

साल में टेस्ला के शेयर 14 फीसदी उछले, एलन मस्क ने एक दिन में कमाये 2,51,715 करोड़
https://twitter.com/BannaGupta76/status/1478239616633245698

राज्यवासियों से कोविड का टीका लेने की अपील

मंत्री ने राज्यवासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग कोविड टीकाकरण अभियान में जरूर हिस्सा ले. जिन्होंने अभी तक एक भी डोज नही लिया है वे अविलंब सरकार द्वारा निर्धारित टीका केंद्र में जाकर टीका ले और जिन्होंने पहला डोज ले लिया है और समय दूसरा डोज का हो गया है वे भी जल्द से दूसरा डोज ले ले. इसे भी पढ़ें -HC">https://lagatar.in/after-hc-koderma-civil-court-also-became-virtual/">HC

के बाद कोडरमा सिविल कोर्ट भी हुआ वर्चुअल, रांची सिविल कोर्ट में बिना मास्क वालों पर लगेगा जुर्माना

इस तरह कोविड टीकाकरण का बढ़ता गया रफ्तार

गौरतलब हैं कि राज्य में 5 अगस्त 2021 को 1 करोड़ डोज, 24 अक्टूबर 2021 को 2 करोड़ डोज, 20 दिसंबर 2021 को 1 करोड़ लोगों को दोनों डोज और 3 जनवरी 2022 को 3 करोड़ डोज का टीकाकरण पूरा किया गया है. सीमित संसाधन में भी सरकार ने 11 माह और 17 दिन में इस आंकड़े को प्राप्त किया है. जबकि शुरुआत के दिनों में झारखंड को कम मात्रा में दवा उपलब्ध कराई जा रही थीं. इसे भी पढ़ें -Apple">https://lagatar.in/apples-market-value-surpasses-indias-gdp-valuation-reaches-3-trillion/">Apple

का मार्केट वैल्यू भारत की जीडीपी से भी आगे निकला, वैल्यूएशन 3 ट्रिलियन डॉलर पहुंचा [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp