Search

मॉनसून को लेकर अच्छी खबर, IMD की जोरदार बारिश की भविष्यवाणी, देश भर में 104 फीसदी तक बारिश का अनुमान

NewDelhi : इस साल मॉनसून को लेकर अच्छी खबर आयी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने भविष्यवाणी की है कि इस साल मॉनसून के सीजन में देशभर में सामान्य से ज्यादा बारिश होगी. पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के सचिव एम रविचंद्रन ने आज मंगलवार को कहा कि इस साल दीर्घकालिक मौसम पूर्वानुमान के अनुसार मॉनसूनी बारिश औसत से 104 फीसदी तक हो सकती है. मौसम विभाग की यह भविष्यवाणी कृषि और अर्थव्यवस्था के लिए अच्छी खबर मानी जा रही है. इसकी वजह यह है कि कृषि क्षेत्र भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 18फीसदी का योगदान देता है. इस क्रम में मौसम विभाग ने पूरे मॉनसून में अल नीनो की स्थिति की संभावनाओं को खारिज कर दिया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के प्रमुख मृत्युंजय महापात्रा ने दिल्ली में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में मॉनसूनी मौसम यानी जून से सितंबर तक सामान्य से अधिक वर्षा होने की संभावना जताई. कहा कि संचयी वर्षा दीर्घावधि औसतन 105 फीसदी (87) सेमी तक रहने का अनुमान है. मृत्युंजय महापात्रा के अनुसार भारतीय उपमहाद्वीप में सामान्य से कम मॉनसूनी वर्षा से जुड़ी अल नीनो जैसी स्थिति इस बार विकसित नहीं होगी. है. जान लें कि देश में मॉनसून आमतौर पर 1 जून के आसपास केरल में दस्तक देता है. उसके बाद वह धीरे धीरे पूरे भारत में छा जाता है. वर्तमान में जारी गर्मी को लेकर कहा, देश के कुछ हिस्से अभी अत्यधिक गर्मी से जूझ रहे हैं. अप्रैल से जून के तक कई राज्यों में लू चलने की संभावना है. उन्होंने कहा कि पेयजल का भी संकट खड़ा होने की संभावना है. इसे">https://lagatar.in/supreme-court-judge-praises-pm-modi-who-proudly-says-he-reached-here-because-of-the-constitution/">इसे

भी पढ़ें : 

Comments

Leave a Comment