बढ़त पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 40 अंकों की तेजी, बैंकिंग सेक्टर में बिकवाली
दोनों डोज ले चुके लोग बिना रोक-टोक के यात्रा कर सकेंगे
ब्रिटेन सरकार ने घोषणा की है कि वो कोवैक्सिन को आपातकालीन उपयोग सूची में शामिल करेगी. इसके साथ ही इस वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके लोग बिना रोक-टोक ब्रिटेन की यात्रा कर सकेंगे. इसकी जानकारी ब्रिटेन के उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने ट्विट कर दी है. उन्होंने कहा है कि 22 नवंबर से भारत की कोवैक्सीन कोवॉक्सिन को भी आपातकालीन उपयोग सूची में शामिल किया जायेगा. दोनों टीके लगवा चुके लोगों को क्वारंटीन होने की जरूरत नहीं होगी. इसे भी पढ़ें -चाईबासा:">https://lagatar.in/chaibasa-villager-stoned-to-death-in-road-dispute/">चाईबासा:रास्ता के विवाद में ग्रामीण की पत्थर से कूचकर हत्या
18 वर्ष से कम उम्र के यात्रियों को भी राहत दी है
बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने पिछले दिनों कोवैक्सीन को आपातकालीन उपयोग सूची में शामिल किया है. जिसके बाद यूके में भी इसे मान्यता दी गई है. पिछले महीने ही ब्रिटेन ने कोविशील्ड को भी अपनी अनुमोदित सूची में शामिल किया है. ब्रिटेन ने 18 वर्ष से कम उम्र के यात्रियों को भी राहत दी है. इन यात्रियों को भी पूरी तरह से वैक्सीनेटेड यात्री माना जाएगा. 18 साल से कम उम्र के यात्रियों को किसी टेस्ट या आइसोलेशन की जरुरत नहीं होगी. हालांकि इन यात्रियों को एक कोविड-19 टेस्ट की रिपोर्ट अपने साथ रखनी होगी. इसे भी पढ़ें -25">https://lagatar.in/the-rules-of-trading-in-the-stock-market-will-change-from-february-25-t1-system-will-be-applicable-investors-will-benefit/">25फरवरी से बदल जायेगा शेयर बाजार में ट्रेडिंग का नियम, लागू होगा T+1 सिस्टम, निवेशकों को होगा फायदा
यूके पहुंचने पर एक जांच करानी होगी
ब्रिटेन सरकार ने भारत की कोवैक्सीन और चीन निर्मित सिनोवैक व सिनोफार्मा को भी आपातकालीन उपयोग सूची में शामिल करेगा. चीन का दोनों वैक्सीन को डब्यूएचओ ने मान्यता प्रदान की है. यूके के परिवहन मंत्री ग्रांट शाप्स ने बताया कि यात्रा नियमों को सरल बनाया जा रहा है. 18 साल से कम उम्र के सभी यात्रियों को टीका लगवा चुके यात्रियों जैसा माना जाएगा. ऐसे यात्रियों को यूके पहुंचने पर एक जांच करानी होगी और उसका रिपोर्ट अपनी साथ रखना होगा. कोविड-19 वैक्सीन को मान्यता देने के बाद यात्रियों की संख्या में भी बढ़ी हुआ है. इसे भी पढ़ें -छठ">https://lagatar.in/kharna-of-chhath-mahaparva-today-fasting-for-36-hours-fasting-will-be-accepted-in-the-evening/">छठमहापर्व का खरना आज, व्रती शाम में प्रसाद ग्रहण करेंगी 36 घंटे का निर्जला उपवास [wpse_comments_template]
Leave a Comment