Search

अच्छी खबर : पूरा यूपी कल से होगा अनलॉक, वीकेंड व नाइट कर्फ्यू रहेगा बरकरार

Lucknow : देश में कोरोना के मामले घट रहे हैं. कई राज्य अब अनलॉक मोड में हैं. कोरोना केस में कमी को देखते हुए यूपी सरकार ने भी सभी जिलों को अनलॉक करना शुरू कर दिया है. इससे पहले 4 जिलों को छोड़कर बाकी में कर्फ्यू ने ढील दी गयी थी. लखनऊ समेत 4 जिलों में भी कर्फ्यू में ढील दी गयी है. वहीं बुधवार से ये आदेश लागू होगा. इसे लेकर सीएम योगी ने टीम-9 की बैठक के बाद निर्देश जारी किया है.

वहीं सोमवार को लखनऊ में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी. साथ ही इसे लेकर जिला प्रशासन के आला अधिकारियों की एक गौपनीय बैठक भी हुई है. वहीं अधिकारियों का कहना है कि हालात में सुधार हुए तो बुधवार से लखनऊ को अनलॉक किया जा सकता है. डीएम अभिषेक प्रकाश का इस संबंध में कहना है कि शासन के निर्देशानुसार व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी.

इसे भी पढ़ें - 6th">https://lagatar.in/6th-jpsc-officers-like-former-chairman-secretary-and-exam-controller-can-be-punished/84351/">6th

JPSC : पूर्व अध्यक्ष, सचिव और एग्जाम कंट्रोलर जैसे अधिकारियों पर गिर सकती है गाज

वाराणसी व प्रयागराज में भी छूट का आदेश

लखनऊ के अलावा राज्य का प्रयागराज और वाराणसी कोरोना की दूसरी लहर से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए थे. अब इन दोनों जिलों में कोरोना कर्फ्यू में छूट का आदेश दिया गया है. इसके अलावा जिन जिलों में 600 से कम ऐक्टिव केस थे, वहां भी कर्फ्यू के नियमों से छूट दी गयी है. लेकिन इन जिलों में नाइट कर्फ्यू और वीकेंड कर्फ्यू जारी रहेगी.

24 घंटे में मिले मात्र 797 नये मरीज

यहां बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना रिकवरी रेट 97 फीसदी से जादा हो गया है. बीते 24 घंटे में 797 नये मरीज मिले हैं. वहीं राज्य में एक्टिव मरीज 14000 हैं. योगी सरकार ने सभी जिलों में तेजी से टीकाकरण कराने का आदेश डारी किया है. साथ ही प्रशासनिक अधिकारियोँ को वैक्सिनेशन की प्रक्रिया की मॉनिटरिंग करने को भी कहा है.

इसे भी पढ़ें - कोरोना">https://lagatar.in/33-government-engineers-died-due-to-corona-infection-were-contributing-in-important-positions/84325/">कोरोना

संक्रमण से 33 सरकारी इंजीनियरों की मौत, महत्वपूर्ण पदों पर दे रहे थे योगदान

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp