LagatarDesk: निजी क्षेत्र की बैंकिंग कंपनी बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने Whatsapp पर बैंकिंग सेवाएं शुरू करने की घोषणा की है. अब BOB के ग्राहक को Whatsapp के जरिये खाते में बैलेंस की जानकारी, मिनी स्टेटमेंट,चेक की जानकारी, चेकबुक के लिए अनुरोध, डेबिट कार्ड को ब्लॉक करने और सेवाओं के बारे में सूचना उपलब्ध करने जैसी सेवाएं देगा.
इसे भी पढ़ें:बोकारो : जागरूकता के अभाव में खर्च नहीं हो पाये 1.70 करोड़, मात्र 40 लाभुकों को ही मिल पाया लाभ
BOB के ग्राहक घर बैठे बैंकिंग जरूरतों को कर सकेंगे पूरा
बैंक के कार्यकारी निदेशक ए के खुराना ने कहा कि कोरोना महामारी के बाद सोशल मीडिया का प्रयोग बहुत अधिक होने लगा है. इसलिए बैंक ने अपने ग्राहकों को Whatsapp बैंकिंग के जरिये सुविधा देने की घोषणा की है. BOB के ग्राहक अब घर बैठे ही बैंकिंग जरूरतों को पूरा कर पायेंगे.
इसे भी पढ़ें:गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, Sensex 180 अंक कमजोर, Nifty 14100 के नीचे
अन्य लोग भी उठा सकेंगे सुविधाएं
Whatsapp सुविधाओं के जरिये बैंकिंग सेवाएं 24*7 उपलब्ध होगी. ग्राहकों को किसी भी तरह का ऐप डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं होगी. ऐसे लोग जो इस बैंक के ग्राहक नहीं हैं, वे भी इसका प्रयोग कर सकते हैं. इस ऐप के जरिये बैंक के प्रोडक्ट, सेवाओं, एटीएम और शाखा के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें:ओरमांझी : आर्ट ऑफ लिविंग के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में युवतियों को किया गया प्रशिक्षित
इस तरह से एक्टिवेट कर सकते हैं Whatsapp बैंकिंग
- इस सेवा का प्रयोग करने के लिए अपने स्मार्टफोन में 8433888777 नंबर Save करना होगा.
- इसके बाद अंग्रेजी के बड़े अक्षरों HI टाइप करके Whatsapp में मैसेज करना होगा या फिर रजिस्टप मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें:सीएम के काफिले पर हमला मामले में पूरी रात हुई छापेमारी, 6 लोगों को हिरासत में लिया गया
ICICI ग्राहकों को भी मिलती है Whatsapp बैंकिंग सुविधायें
निजी क्षेत्र की ICICI बैंक ने भी कुछ दिन पिछले Whatsapp के जरिये सेवाएं देने की घोषणा की थी. बैंक ने बताया था कि उसके ग्राहक WhatsApp के जरिये Fixed Deposit, यूटिलिटी बिल्स का भुगतान और ट्रेड फाइनेंस के विवरण जैसी सुविधाएं ले सकते हैं. ICICI Bank की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में यह दावा किया गया था कि वह WhatsApp के जरिये ये सेवाएं उपलब्ध कराने वाला इंडस्ट्री का पहला बैंक है.
इसे भी पढ़ें:सेल्फी लेने के दौरान हुंडरू फॉल में गिरा युवक, पर्यटन कर्मियों ने बचायी जान
HDFC बैंक भी देता है Whatsapp की सुविधा
HDFC बैंक भी अपने ग्राहकों को Whatsapp सुविधाओं के जरिये बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराता है. बैंक ने यह सुविधा देने के लिए एक नंबर जारी किया है. 7065970659 के जरिये आप ये सुविधा पा सकते हैं.
इसे भी पढ़ें:भारत बायोटेक का दावा स्वदेशी वैक्सीन 200 फीसदी सुरक्षित, विपक्ष ने उठाया था सवाल