Lagatardesk: साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत को 30 सितंबर को अस्वस्थ होने के कारण चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. दरअसल एक्टर को हार्ट के मेन विसेल में सूजन थी. जहां उनका ऑपरेशन किया गया. डॉक्टरों ने उनका इलाज नॉन-सर्जिकल, ट्रांसकैथेटर मैथर्ड से किया है. जहां उनकी हालत पहले से बेहतर बतायी जा रही है. साथ ही अपोलो अस्पताल ने ट्विट करते हुए लिखा, “हम उनके शुभचिंतकों और फैंस को बताना चाहेंगे कि प्रक्रिया योजना के अनुसार हुई. रजनीकांत की हालत स्थिर है और उनकी तबीयत ठीक है. उन्हें दो दिन में उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जायेगा.
वहीं रिपोस्ट के मुताबिक, एक्टर को 4 अक्टूबर को अस्पताल से छुट्टी मिलगी. पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि वह 3 अक्तूबर को घर लौट सकते थे. हालांकि डॉक्टरों ने उन्हें एक और दिन अपनी देख-रेख में रखने का फैसला किया. साथ ही गुरुवार की रात रजनीकांत की बेटी सौंदर्या ने चेन्नई के तिरुवोट्टियूर श्री वदिवुदाई अम्मन मंदिर में अपने पिता के स्वस्थ होने की प्रार्थना की. मंदिर से सौंदर्या का वीडियो भी सामने आया.