अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिये अच्छी खबर,ब्रिटेन ने कोरोना सम्बंधी सभी प्रतिबंधों को किया समाप्त
London : अंतरराष्ट्रीय पैसेंजरों के लिये एक अच्छी खबर है. ब्रिटेन ने कोरोना सम्बंधी सभी प्रतिबंधों के समाप्त कर दिया है. ब्रिटेन ने देश में आने से पहले पैसेंजर लोकेटर फार्म भरने और बिना टीकाकरण कराये लोगों के लिये अनिवार्य कोरोना जांच समेत कोरोना महामारी सम्बंधी सभी अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों को समाप्त करने की घोषणा की है. बताया गया कि परिवहन विभाग द्वारा पूर्व में घोषित किये गये बदलाव शुक्रवार सुबह चार बजे से प्रभावी हो गये हैं. हालांकि यह भी कहा गया है कि ब्रिटेन कोरोना के किसी भी नये स्वरुप के प्रवेश को रोकने के लिये निगरानी प्रणाली को मजबूत रखेगा. इस दौरान ब्रिटेन के नागर विमानन मंत्री ऑवर्ट कोट्स ने कहा है कि अब लोग बिना किसी पाबंदी के यात्रा कर सकेंगे. [wpse_comments_template]

Leave a Comment