Ranchi : झारखंड में शराब के शौकीनों के लिए खुशखबरी है. झारखंड सरकार ने शराब पर वैट को 75% से घटाकर 5% करने का प्रस्ताव रखा है. इससे शराब की कीमतों में भारी गिरावट आएगी. पहले जो शराब की बोतल 1000 रुपये में मिलती थी, अब वह 300 रुपये में उपलब्ध होगी.
विभागीय मंत्री योगेंद्र महतो का दावा है कि वैट में कटौती से राजस्व में वृद्धि होगी. उन्होंने अनुमान लगाया है कि इससे लगभग 4400 से 4500 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त होगा. वर्तमान में विभाग को शराब की बिक्री से 2700 करोड़ रुपये का राजस्व मिल रहा है, जिसमें से 1400 करोड़ रुपये केवल चार महीनों में प्राप्त हुए हैं. पश्चिम बंगाल में शराब पर कोई वैट नहीं लगता है. झारखंड सरकार का यह कदम शराब की बिक्री को बढ़ावा देने और राजस्व बढ़ाने के उद्देश्य से उठाया गया है.
क्या है वैट
वैट यानी मूल्य वर्धित कर, जो उत्पादों और सेवाओं पर लगाया जाता है. झारखंड सरकार का यह प्रस्ताव अभी कैबिनेट की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा. अगर यह प्रस्ताव पारित हो जाता है, तो झारखंड में शराब की कीमतें काफी कम हो जाएंगी.
यह भी पढ़ें : गरीब, मजदूर व किसानों को सशक्त बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध : सीएम