Search

ट्विटर यूजर्स के लिए अच्छी खबर, पोस्ट को कर पायेंगे करेक्ट, लॉन्च होने वाला है एडिट ऑप्शन

LagatarDesk : माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर जल्द नया फीचर एड होने वाला है. अब ट्विटर पर यूजर्स को अपने ट्वीट को एडिट करने का ऑप्शन मिलेगा. इस फीचर पर ट्विटर एक साल से काम कर रहा है. आने वाले महीनों में इस फीचर की टेस्टिंग की जायेगी.

पहले `ट्विटर ब्लू` यूजर्स को मिलेगा एडिट ऑप्शन

बता दें कि ट्विटर यूजर्स को अभी एडिट फीचर के लिए इंतजार करना होगा. आने वाले महीनों में ट्विटर पहले अपने `ट्विटर ब्लू` यूजर्स को एडिट करने का ऑप्शन देगा. ताकि ट्विटर को पहले नये फीचर के काम और उसकी खामियों के बारे में पता चल सके. मालूम हो कि अन्य सोशल मीडिया जैसे फेसबुक और इंस्टाग्राम में एडिट ऑप्शन पहले से मौजूद है. अगर यूजर से फेसबुक में कुछ गलत पोस्ट हो जाता है तो उसे आसानी से एडिट किया जा सकता है.

पेड सब्सक्रिप्शन सर्विस है `ट्विटर ब्लू`

`ट्विटर ब्लू` वैसे यूजर्स हैं जो हर महीने ट्विटर को सब्सक्रिप्शन फीस देते हैं. `ट्विटर ब्लू` एक पेड सब्सक्रिप्शन सर्विस है. ट्विटर ब्लू में ट्वीट को Schedule, ड्राफ्ट करने और Undo करने की सुविधा होती है. मस्क ने पूछा- ट्विटर में एडिट बटन मिलना चाहिए या नहीं?

एलन मस्क ने ट्विटर पोल में यूजर्स से मांगी है राय

बता दें कि ट्विटर में हिस्सादेरी खरीदने के बाद एलन मस्क ने ट्विटर पोल में यूजर्स से राय मांगी है. मस्क ने पूछा कि ट्विटर में एडिट बटन मिलना चाहिए या नहीं? ट्विटर पर इस पोल को रीट्वीट करते हुए ट्विटर सीईओ पराग अग्रवाल ने कहा कि इस पोल का रिप्लाई लोग सोच समझ कर करें. क्योंकि इस पोल का रिजल्ट महत्वपूर्ण होगा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp