Search

Twitter यूजर्स के लिए खुशखबरी, पोस्ट को कर सकेंगे एडिट, टेस्टिंग शुरू

LagatarDesk : ट्विटर अपने यूजर्स को खास तोहफा देने वाला है. यूजर्स को जल्द ट्विटर पर एडिट बटन मिलेगा. इस फीचर के जरिये यूजर्स अपने ट्विटर पर पोस्ट किये गये ट्वीट को एडिट कर सकेंगे. कंपनी ने इसकी तैयारी और टेस्टिंग शुरू कर दी है. हालांकि इस फीचर का इस्तेमाल सभी यूजर्स नहीं कर पायेंगे. केवल ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर्स ही इसका लाभ उठा सकेंगे. (पढ़ें, बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-8-year-old-girls-body-recovered-from-cooling-pound-family-members-expressed-apprehension-of-murder/">बोकारो

: कूलिंग पौंड से 8 साल की बच्ची का शव बरामद, परिजनों ने हत्या की जतायी आशंका )

गलत ट्वीट करने पर अब पोस्ट को नहीं करना पड़ेगा डिलीट

मालूम हो कि पहले अगर हम ट्विटर पर कोई ट्वीट करते थे और उसमें कोई गलती हो जाती थी तो हमें उस ट्वीट को डिलीट करना पड़ता था. क्योंकि कंपनी ने एडिट का ऑप्शन नहीं दिया था. हालांकि कंपनी बहुत जल्द एडिट ऑप्शन देनी वाली है. इससे यूजर्स आसानी से अपने ट्वीट को एडिट कर सकेंगे.

ट्विटर ने ट्वीट कर दी यूर्जस को गुड न्यूज

ट्विटर ने अपने अकाउंट हैंडल से ट्वीट कर यूजर्स को यह गुड न्यूज सुनायी है. ट्विटर ने अपने पोस्ट में लिखा कि एडिट ट्विट फीचर पर फिलहाल टेस्टिंग चल रही है. कुछ ही हफ्तों में इस फीचर को ब्लू सब्सक्राइबर्स के लिए रोल आउट किया जायेगा. कंपनी ने आगे लिखा कि यह उनका अब तक का सबसे डिमांडेड फीचर है. हम प्रोग्रेस और अपडेट की डीटेल्स शेयर करते रहेंगे. इसे भी पढ़ें : BREAKING">https://lagatar.in/breaking-governor-ramesh-bais-leaves-for-delhi-various-discussions-start/">BREAKING

: राज्यपाल रमेश बैस दिल्ली रवाना, तरह-तरह की चर्चाएं शुरू

30 मिनट तक ही कर सकेंगे अपने ट्विट को एडिट

रिपोर्ट्स की मानें तो यूजर्स अपने ट्वीट को 30 मिनट के भीतर ही एडिट कर पायेंगे. ट्वीट एडिट होने के बाद एडिटेड ट्वीट्स ऑइकन, टाइमस्टांप और लेबल के साथ दिखाई देगा. इससे अन्य यूजर्स को यह पता चल जायेगा कि यूजर ने अपने ओरिजिनल ट्वीट को मोडिफाई किया है. साथ ही लेबल पर क्लिक करने पर व्यूअर्स को पता चल जायेगा कि आपने ओरिजनल ट्वीट में क्या लिखा था. इसे भी पढ़ें : बेरमो">https://lagatar.in/ryots-created-ruckus-in-bermo-block-office-demanding-fair-compensation/">बेरमो

प्रखंड कार्यालय में रैयतों ने किया हंगामा, उचित मुआवजे की कर रहे मांग
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp