Search

विवि कर्मियों के लिए अच्छी खबर, सरकार ने वेतन-पेंशन मद में स्वीकृत किए 979 करोड़ रुपये

Ranchi: झारखंड के विवि कर्मियों के लिए राहत की खबर है. कोरोना महामारी के दौरान प्रदेश के विश्वविद्यालयों में वेतन व पेंशन राशि का भुगतान नहीं होने से आर्थिक संकट की स्थिति उत्पन्न हो रही थी. जिसे देखते हुए उच्च व तकनीकी विभाग ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए करीब 979 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं. विभाग के अपर मुख्य सचिव केके खंडेलवाल ने राशि स्वीकृति​ पर अपनी मुहर लगा दी है. राशि जारी होने के बाद विश्वविद्यालयों में समय पर वेतन और पेंशन राशि का भुगतान किया जा सकेगा.

सरकार ने विवि को यह राशि सशर्त उपलब्ध कराया

सरकार ने विवि को यह राशि सशर्त उपलब्ध कराया है. सरकार द्वारा स्वीकृत पदों के विरुद्ध ही नियमानुसार नियुक्त व कार्यरत शिक्षक, अधिकारी व कर्मचारी पदों के विरुद्ध ही राशि का भुगतान होगा. राशि को किसी भी प्रकार से डायवर्ट नहीं करना है. राशि डायवर्ट करने वाले विवि को आगे से राशि नहीं दी जाएगी. वहीं पीएम खाता से राशि निकालने से पूर्व विवि को उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करना होगा. स्वीकृत राशि से ऐसे बकाया का भुगतान नहीं करना है जिसमें केंद्रांश की राशि शामिल हो.

किस विवि को कितनी मिली राशि

विविराशि
रांची विवि   379. 76 करोड़
विनोवा भावे विवि  195.36 करोड़
सिद्धू कान्हू मुर्मू विवि133.67 करोड़
नीलांबर पीतांबर विवि43.80 करोड़
कोल्हान विवि    122.08 करोड़
विनोद बिहारी महतो विवि82.42 करोड़
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि 22.00 करोड़

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp