विधायकों का कैश कांड : सीबीआई जांच के लिए जनहित याचिका दायर
सरकार ने टैक्सपेयर्स को रिफंड किये 1.19 लाख करोड़
आंकड़ों के अनुसार, एक अप्रैल से आठ सितंबर तक टैक्सपेयर्स को 1.19 लाख करोड़ रिफंड किया गया. यह आंकड़ा पिछले साल की समान समयावधि की तुलना में 65.29 प्रतिशत अधिक है. इस तरह सरकार ने टैक्सपेयर्स से 5.29 लाख करोड़ टैक्स कलेक्ट किये. यह आंकड़ा पिछले साल की समान समयावधि के नेट कलेक्शन से 30.17 प्रतिशत अधिक है. वहीं यह वित्त वर्ष 2022-23 के लिए प्रत्यक्ष करों के कुल बजट अनुमान का 37.24 प्रतिशत है. इसे भी पढ़ें : साहिबगंज">https://lagatar.in/sahibganj-kamala-nehru-project-girls-high-school-is-becoming-ruins/">साहिबगंज: खंडहर बनता जा रहा कमला नेहरू प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय का भवन
जीएसटी कलेक्शन भी लगातार छठे महीने 1.4 लाख करोड़ के पार
जीएसटी कलेक्शन का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है. वित्त मंत्रालय के मुताबिक, लगातार 6 महीने से जीएसटी कलेक्शन 1.4 लाख करोड़ के पार रहा है. अगस्त में सरकार की झोली में 1,43,612 करोड़ आये. यह आंकड़ा पिछले साल अगस्त माह की तुलना में 28 प्रतिशत अधिक था. इसे भी पढ़ें : सपा">https://lagatar.in/sp-supported-nitish-kumar-by-releasing-a-poster-wrote-up-bihar-modi-government-gone/">सपाने पोस्टर जारी कर नीतीश कुमार का किया समर्थन, लिखा- ‘यूपी+बिहार= गयी मोदी सरकार’ [wpse_comments_template]











































































Leave a Comment