Search

खुशखबरी : जेएससीए स्टेडियम में 100 फीसदी दर्शक देख सकेंगे भारत न्यूजीलैंड T20 मैच

Ranchi : क्रिकेट खेल प्रेमियों के लिए एक खुशखबरी की ख़बर है. झारखंड सरकार ने रांची में 19 नवंबर को जेएससीए मैदान में होने वाले भारत- न्यूजीलैंड T20 मैच में 100 फीसदी दर्शकों के शामिल होने की अनुमति दे दी है. झारखंड स्टेट क्रिकेट स्टेडियम की तरफ से दिये गये संबंधित प्रस्ताव पर आपदा प्रबंधन विभाग ने अनुमति दे दी है. राज्य में कोरोना के कम हो रहे मामलों की समीक्षा के बाद ही आपदा प्रबंधन विभाग ने 100 फ़ीसदी दर्शकों के प्रवेश की अनुमति देने की अनुमति दी है.

स्टेडियम के अंदर खाने-पीने की चीजों के इस्तेमाल पर पाबंदी रहेगी

  वहीं मैच के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल के तहत स्टेडियम के अंदर खाने-पीने की चीजों के इस्तेमाल पर पाबंदी लगाई गई है. स्टेडियम में किसी भी तरह का बैग, थैला, कैमरा या ठोस वस्तु लेकर जाने पर प्रतिबंध है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले T20 मैच के दिन बारिश की संभावना नहीं है. इसे भी पढ़ें - राजस्थान">https://lagatar.in/rajasthan-government-reduced-vat-petrol-4-and-diesel-by-5-rupees-cheaper-electricity-became-expensive/">राजस्थान

सरकार ने घटाया वैट, पेट्रोल 4 और डीजल 5 रुपये सस्ता, बिजली हुई महंगी

2 साल के बाद कोई इंटरनेशनल मैच खेला जायेगा

बता दें कि, इस स्टेडियम में लगभग 2 साल के बाद कोई इंटरनेशनल मैच खेला जायेगा. इसके पहले 2019 में जेएससीए स्टेडियम में भारत-दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच खेला गया था. यहां T20 मुकाबला लगभग 4 साल बाद हो रहा है. यहां आखिरी T20 मैच 7 अक्टूबर 2017 को भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था. इधर मैच को लेकर अन्य तैयारियां जोरों पर हैं. स्टेडियम में साफ-सफाई और मैदान की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए बड़ी संख्या में मजदूर लगाये गये हैं. दर्शकों के लिए टिकट की बिक्री भी जोर शोर से हो रही है. इसे भी पढ़ें - चैम्बर">https://lagatar.in/declaration-of-dc-in-chamber-building-jugsalai-rob-will-be-dedicated-to-the-public-by-april-2022/">चैम्बर

भवन में डीसी की घोषणा : अप्रैल 2022 तक जुगसलाई आरओबी जनता को होगा समर्पित
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp