Search

खुशखबरी : झारखंड कर्मियों को होली की एक दिन और छुट्टी, आदेश जारी

Ranchi :   झारखंड सरकार के कर्मियों के लिए खुशखबरी है. राज्य सरकार ने होली की छुट्टी एक दिन बढ़ा दी है. कार्मिक विभाग ने इससे संबंधित आदेश भी जारी कर दिया है. जारी आदेश के अनुसार, होली के अवसर पर 14 मार्च (शुक्रवार) के अलावा 15 मार्च (शनिवार) को भी छुट्टी रहेगी. यह छुट्टी एन आई एक्ट के तहत घोषित की गयी है.

चार दिन छुट्टी का आनंद ले सकेंगे कर्मी

पहले से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, होली के लिए गुरुवार और शुक्रवार को छुट्टी थी, लेकिन अब शनिवार को भी छुट्टी है. वहीं रविवार को कार्यालय में सार्वजनिक छुट्टी रहते हैं. ऐसे में अब राज्य कर्मी कुल चार दिन छुट्टी का आनंद ले सकेंगे. खासकर क्षेत्रीय कार्यालयों, जैसे डीसी ऑफिस, अंचल और प्रखंड कार्यालयों के कर्मचारियों को इस अतिरिक्त छुट्टी का सबसे अधिक लाभ होगा, क्योंकि ये कार्यालय शनिवार को खुले रहते हैं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp