Search

खुशखबरी : दुमका में पिछले चार दिनों में एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिले

Dumka : जिले में पिछले चार दिनों में एक भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव नहीं पाये गये हैं. जबकि सरैयाहाट के दो मरीजों समेत कोरोना के पांच मरीज ठीक हो गये हैं. जिले के दस में से छह प्रखण्डों में अब 35 लोग कोरोना संक्रमण से ग्रसित हैं. सिविल सर्जन डॉ अनंत कुमार झा ने बताया कि शनिवार को 1126 लोगों में कोई भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया है पर कोई व्यक्ति कोरोना से ठीक भी नहीं हुआ है. इसे भी पढ़ें -जामताड़ा">https://lagatar.in/jamtara-husband-and-wife-were-crushed-to-death-by-elephant-who-went-for-defecation/92208/">जामताड़ा

: शौच के लिए गये पति,पत्नी को हाथी ने कुचला, मौत

जिले में अब कोरोना के 35 एक्टिव केस है

जिले में अब कोरोना के 35 एक्टिव केस हैं. जिनमें दुमका सदर प्रखण्ड में 22, जरमुण्डी में चार, रामगढ़ में तीन, शिकारीपाड़ा, मसलिया व काठीकुण्ड में दो-दो व्यक्ति कोरोना संक्रमित हैं. जिले में अबतक 4607 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं जिनमें से 45 की मौत हो चुकी है जबकि 4527 ठीक हो चुके हैं. शनिवार को जिले के 1226 व्यक्तियों का कोरोना जांच के लिए सैम्पल लिया गया है. इसे भी पढ़ें -सौंफ">https://lagatar.in/fennel-water-is-very-beneficial-for-health-effective-in-controlling-blood-pressure-from-digestion/91964/">सौंफ

का पानी हेल्थ के लिए काफी लाभदायक, पाचन से लेकर ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने में कारगर

राज्य में संक्रमित मरीजों से ज्यादा लोगों ने कोरोना को मात दी है

बता दें कि राज्य में संक्रमित मरीजों से ज्यादा लोगों ने कोरोना को मात दी है. 24 घंटे के अंदर कोरोना के 135 नये मामले सामने आए हैं. 24 घंटे के अंदर राज्य में 2 मौत हुई है. वहीं कोरोना को मात देकर ठीक होने वाले लोगों की संख्या 305 है. राज्यभर में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या घटकर 1639 पर पहुंच गयी है. वहीं मौत का आंकड़ा 5099 पर पहुंच गया है. इसे भी पढ़ें -फादर्स">https://lagatar.in/fathers-day-special-father-used-to-do-daily-wage-struggled-in-absence-became-a-successful-doctor/92026/">फादर्स

डे स्पेशल : पिता करते थे दिहाड़ी मजदूरी, अभाव में रहकर किया संघर्ष, बने सफल डॉक्टर [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp