एक साल पहले की तुलना में 15 फीसदी अधिक हुआ कलेक्शन
बता दें कि जनवरी का जीएसटी कलेक्शन ऑल टाइम हाई के बेहद करीब है. आंकड़ों के अनुसार, जनवरी 2021 की तुलना में जनवरी 2022 में जीएसटी कलेक्शन 15 फीसदी अधिक हुआ. आंकड़ों के अनुसार, जनवरी में सालाना आधार पर जीएसटी से राजस्व 15 फीसदी बढ़कर 1,38,394 करोड़ रहा. सरकार को अप्रैल 2021 में सबसे ज्यादा मंथली जीएसटी कलेक्शन 1,39,708 करोड़ हुआ था. https://twitter.com/cbic_india/status/1488160138490167298ग्रॉस जीएसटी रेवेन्यू 1,38,394 करोड़ रुपये रहा
जनवरी में ग्रॉस जीएसटी रेवेन्यू 1,38,394 करोड़ रहा. जिसमें सीजीएसटी 24,674 करोड़, एसजीएसटी 32,016 करोड़, आईजीएसटी 72,030 करोड़ रहा. इसके अलावा गुड्स के इंपोर्ट से 35,181 करोड़ और सेस से 9,674 करोड़ संग्रह किया गया. इसे भी पढ़े : संसद">https://lagatar.in/the-general-budget-will-be-presented-in-parliament-today-know-what-will-be-exempted/">संसदमें आज पेश होगा आम बजट, जानें किस-किस चीज में मिलेगी छूट
1.05 करोड़ जीएसटीआर-3बी रिटर्न किये गये फाइल
आंकड़ों के अनुसार, 30 जनवरी तक कुल 1.05 करोड़ जीएसटीआर-3बी रिटर्न फाइल किये गये. इनमें 36 लाख तिमाही रिटर्न शामिल हैं. सरकार ने सीजीएसटी के 29,726 करोड़ और एसजीएसटी के 24,180 करोड़ सेटल किये हैं. इसके अलावा जनवरी माह के लिए एड-हॉक बेसिस पर आईजीएसटी के 35 हजार करोड़ भी सेटल किये गये हैं. इसे भी पढ़े : ">https://lagatar.in/cyber-%e2%80%8b%e2%80%8bsecurity-experts-told-the-supreme-court-committee-got-concrete-evidence-of-the-breach-from-pegasus/">साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों ने सुप्रीम कोर्ट की समिति से कहा, पेगासस से सेंधमारी के ठोस सबूत मिले [wpse_comments_template]

Leave a Comment