Search

Good News : जल्द होगी 26 हजार शिक्षकों की नियुक्ति, 50 फीसदी पारा शिक्षक भी होंगे एडजस्ट

Ranchi : राज्य में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए अच्छी खबर है. राज्य सरकार जल्द ही 26,000 शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने वाली है. नियुक्ति प्रक्रिया की फाइनल लिस्ट अभी विभागीय मंत्री जगन्नाथ महतो के पास है. मंत्री के अनुमोदन के बाद नियुक्ति प्रक्रिया की फाइल कार्मिक, विधि और वित्त विभाग के पास आएगी. उसके बाद नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जाएगी. जानकारी के मुताबिक, नवरात्र के बाद कभी भी शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. नियुक्ति प्रक्रिया झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ली जाएगी. नियुक्त होने वाले 26,000 शिक्षकों में कुल 50 प्रतिशत टेट पास पारा शिक्षकों को एडजस्ट किया जाएगा. इसे भी पढ़ें - सरकारें">https://lagatar.in/governments-kept-changing-but-naxal-incidents-did-not-stop-20-soldiers-were-martyred-in-33-months/">सरकारें

तो बदलती रहीं, पर नक्सल घटनाएं नहीं रूकी, 33 महीने में 20 जवान हुए शहीद

टेट पास 50 पारा शिक्षक होंगे एडजस्ट

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहले ही साल 2021 को नियुक्ति का वर्ष घोषित कर चुके हैं. 26,000 शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया प्राथमिक स्तर पर की जानी है. इनमें से 13,000 पद प्राइमरी स्कूलों शिक्षकों को पारा शिक्षकों से भरा जाएगा. ये वे पारा शिक्षक होंगे, जिन्होंने टेट की परीक्षा पास की है. वहीं शेष 13,000 पदों पर शिक्षकों की नई नियुक्ति होगी.

सीएम की पहल को देखते हुए नियुक्ति प्रक्रिया जल्द होगी शुरू

जानकारी यह भी है कि राज्य बनने के बाद पहली बार अपर प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों के पद बढ़ाने की कार्रवाई शुरू हुई है. शिक्षा विभाग की कोशिश है कि अपर प्राइमरी स्कूलों के पदों को 40,000 तक ले जाया जाए. इन प्रस्तावों पर जल्द ही विभागीय मंत्री से अनुमति मिलने की उम्मीद है. उसके बाद नियुक्ति प्रक्रिया की फाइल कार्मिक, विधि और वित्त विभाग के पास जाएगी. मुख्यमंत्री जिस तरह से नियुक्ति प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की सोच रखे हैं. उम्मीद है कि उससे अगले एक माह के अंदर विभागों से इस प्रस्ताव पर सहमति मिल जाएगी. इसे भी पढ़ें -BREAKING">https://lagatar.in/breaking-in-ratu-ranchi-two-groups-fought-fiercely-in-a-land-dispute-one-died/">BREAKING

: रांची के रातू में दो गुटों के जमीन विवाद में जमकर मारपीट, एक की मौत

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp